विज्ञापन

'वन नेशन, वन इलेक्शन' बिल का विरोध, जयराम रमेश बोले- नया संविधान लाने की कोशिश कर रही मोदी सरकार

One Nation One Election: कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि हम इसे संयुक्त संसदीय समिति को सौंपे जाने की मांग करेंगे. हमारा मानना ​​है कि यह असंवैधानिक है और यह मूल ढांचे के खिलाफ है.

'वन नेशन, वन इलेक्शन' बिल का विरोध, जयराम रमेश बोले- नया संविधान लाने की कोशिश कर रही मोदी सरकार

Lok Sabha: केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल आज (17 दिसंबर) लोकसभा में 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' विधेयक पेश करेंगे. इससे पहले ही कांग्रेस का बयान भी आ गया है. पार्टी की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा कि कांग्रेस इस विधेयक को पूरी तरह से और पूरी तरह से खारिज करती है. हम इसे पेश किए जाने का विरोध करेंगे. कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि हम इसे संयुक्त संसदीय समिति को सौंपे जाने की मांग करेंगे. हमारा मानना ​​है कि यह असंवैधानिक है और यह मूल ढांचे के खिलाफ है. इसका उद्देश्य इस देश में लोकतंत्र और जवाबदेही को खत्म करना है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने 17 जनवरी को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर बताया था कि कांग्रेस पार्टी एक राष्ट्र एक चुनाव के विचार पर आपत्ति क्यों जता रही है.

नया संविधान लाना ही असली उद्देश्य- जयराम रमेश

कांग्रेस सांसद ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव विधेयक केवल पहला मील का पत्थर है, असली उद्देश्य तो एक नया संविधान लाना है. संविधान में संशोधन करना एक बात है, लेकिन  नया संविधान लाना आरएसएस और पीएम मोदी का असली उद्देश्य है. हम जानते हैं कि आरएसएस इस संविधान के बारे में क्या सोचता है. जयराम रमेश ने कहा, "उन्होंने 30 नवंबर 1949 को इस संविधान को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि यह मनुस्मृति आदि के मूल्यों से प्रेरित नहीं है. एक राष्ट्र, एक चुनाव, यह तो बस पहला कदम है. असली कदम तो इस संविधान को पूरी तरह से बदलना है, इस संविधान की जगह नया संविधान लाना है. हम इसी का विरोध कर रहे हैं."

बीजेपी ने लोकसभा सांसदों के लिए जारी किया व्हिप 

बिल को लेकर देश में चल रही सियासत के बीच बीजेपी ने पार्टी लोकसभा सांसदों के लिए व्हिप जारी किया है. लोकसभा में बीजेपी के मुख्य सचेतक डॉ. संजय जायसवाल ने पत्र जारी करते हुए सभी सांसदों को मंगलवार को लोकसभा में उपस्थित रहने के लिए कहा है. इस पत्र में कहा गया है कि बीजेपी के सभी लोकसभा सदस्य मंगलवार को पूरे समय सदन में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर सरकार के पक्ष का समर्थन करें. बता दें कि 20 दिसंबर तक संसद का शीतकालीन सत्र रहेगा. इससे पहले यह चर्चा चली थी कि सोमवार को लोकसभा में ‘वन नेशन, वन इलेक्शन' बिल पेश हो सकता है. हालांकि, सोमवार को ‘वन नेशन, वन इलेक्शन' बिल पेश नहीं किया गया.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान के 21 जिलों में आज खत्म होगा जल संकट, PM Modi जयपुर से करेंगे PKC-ERCP का उद्घाटन



 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close