
New Delhi: देश और दुनिया के सबसे बड़े मुद्दों पर चर्चा का मंच तैयार हो चुका है. एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2025 आज (गुरुवार, 17 अक्टूबर) से राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में शुरू हो रहा है. यह दो दिनों का महा-आयोजन है, जिसमें राजनीति से लेकर विज्ञान, तकनीक और मनोरंजन जगत की देश-विदेश की दिग्गज हस्तियां हिस्सा ले रही हैं.
समिट का पहला दिन अत्यंत महत्वपूर्ण रहने वाला है, जिसमें ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, श्रीलंका की प्रधानमंत्री डॉ. हरिनी अमरसूर्या और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट जैसे बड़े अंतरराष्ट्रीय चेहरे शामिल होंगे.
रात 8:10 बजे PM मोदी का अहम संबोधन
इस समिट का सबसे बड़ा आकर्षण आज रात 8 बजकर 10 मिनट पर होगा, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी "अजेय भारत: वर्तमान की शक्ति" (Unstoppable Bharat: The Force of Now) विषय पर अपना मुख्य संबोधन देंगे. प्रधानमंत्री के इस भाषण पर सबकी निगाहें टिकी हैं, क्योंकि वह भारत की बढ़ती वैश्विक ताकत और भविष्य की दिशा पर अपनी बात रख सकते हैं.
बड़े इंटरनेशनल चेहरे आज होंगे शामिल
समिट में शामिल होने के लिए ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भारत पहुंच चुके हैं. वह शाम 6:00 बजे "अनिश्चित समय में दिशा खोजना: नीति, शक्ति, परिप्रेक्ष्य" (Navigating the Unknown: Policy, Power, Perspective) विषय पर बोलेंगे.
श्रीलंका की प्रधानमंत्री डॉ. हरिनी अमरसूर्या भी आज समिट में हिस्सा लेंगी. प्रधानमंत्री बनने के बाद उनकी यह पहली भारत यात्रा है, जो दोनों देशों के रिश्तों के लिए बहुत अहम है. वह शाम 6:45 बजे "अनिश्चित समय में परिवर्तन का संचालन" (Steering Change in Uncertain Times) पर अपना दृष्टिकोण रखेंगी.
इनके अलावा, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट भी दोपहर 12:45 बजे "इंडो-पैसिफिक पावर प्ले: व्यापार, सुरक्षा, रणनीति" पर अहम चर्चा करेंगे.

AI से लेकर गोल्ड और करियर तक: दिन भर का बड़ा एजेंडा
समिट के पहले दिन का एजेंडा काफी व्यापक और दिलचस्प है. सुबह से ही विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ गहन विषयों पर चर्चा करेंगे:
1. AI और नौकरियों का भविष्य: डेलॉइट के नितिन मित्तल
AI धुरंधर नितिन मित्तल (डेलॉइट प्रिंसिपल, ग्लोबल एआई लीडर और वॉल स्ट्रीट जर्नल के बेस्टसेलर लेखक) सुबह 10:45 बजे "आखिरी नौकरी? एआई और काम का भविष्य" (The Last Job? AI and the Future of Work) पर चर्चा करेंगे. नितिन मित्तल अपनी कंपनी में भी AI और नई तकनीकों के इस्तेमाल पर सुझाव देते हैं ताकि बिजनेस की रणनीति और मुकाबले की क्षमता बढ़े.
2. अंतरराष्ट्रीय कूटनीति पर बातचीत
दोपहर 11:30 बजे भारत में ब्रिटिश हाई कमिश्नर लिंडी कैमरून, ऑस्ट्रेलियाई हाई कमिश्नर फिलिप ग्रीन और जर्मन राजदूत डॉ. फिलिप एकरमैन जैसे बड़े राजनयिक "दरारों के पार: अगली विश्व व्यवस्था को गढ़ना" पर चर्चा करेंगे. इसके अलावा, ऑस्ट्रेलिया सरकार की कैबिनेट मंत्री डॉ. ऐनी ऐली भी दोपहर 12:00 बजे "बहुसंस्कृतिवाद दुनिया को कैसे आकार देता है" पर बोलेंगी. वह ऑस्ट्रेलिया में अंतर्राष्ट्रीय विकास, बहुसांस्कृतिक मामले और लघु व्यवसाय की मंत्री हैं.
🔴BREAKING | आज से NDTV वर्ल्ड समिट की शुरुआत#NDTVWorldSummit | @aditi_girotra pic.twitter.com/0nSOmeZrgN
— NDTV India (@ndtvindia) October 17, 2025
3. बड़े कारोबार और खेल जगत
अनिल अग्रवाल (चेयरमैन, वेदांता) दोपहर 12:15 बजे "भारत का निर्माण: उद्देश्य, लाभ, ग्रह" पर बात करेंगे.
BCCI के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर दोपहर 2:30 बजे "पसंद की अनिश्चितता, बदलाव की अनिवार्यता" पर क्रिकेट और जीवन के सबक साझा करेंगे.
गौतम हरि सिंघानिया (चेयरमैन, रेमंड ग्रुप) दोपहर 3:15 बजे "भारत की कहानी बुनना" विषय पर बोलेंगे.
सचिन जैन (क्षेत्रीय CEO, वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल) शाम 3:45 बजे "शाश्वत हेज: बदलाव के युग में सोना" पर आर्थिक दृष्टि देंगे.
4. मनोरंजन और भविष्य की तकनीक
अभिनेत्री सामंथा रूथ प्रभु शाम 5:00 बजे "प्रामाणिकता: नई प्रसिद्धि" (Authenticity: The New Fame) पर अपने विचार रखेंगी.
कार्तिकेय हरियानी (संस्थापक और CEO, चार्जज़ोन) शाम 5:30 बजे "ईवी बदलाव: भारत को चार्ज करना" पर देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के भविष्य पर बात करेंगे.
इस महा-समिट में आज दिन भर महत्वपूर्ण विषयों पर बहस और चर्चा चलती रहेगी, जिसका सीधा असर देश और दुनिया की राजनीति और अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाला है.