
Rajasthan News: राजस्थान हाईकोर्ट में आज से दीपावली की छुट्टियां शुरू हो गई हैं. इस अवसर पर वकीलों की मांग पर शुक्रवार को एक साथ 879 जमानत याचिकाओं को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया. इन याचिकाओं पर छह अलग-अलग बेंचों ने सुनवाई की. इस विशेष व्यवस्था से उन लोगों को राहत मिली जो लंबे समय से जमानत का इंतजार कर रहे थे.
जमानत आदेश ई-मेल से भेजे गए
हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद जिन लोगों को जमानत दी उनके आदेश तुरंत ई-मेल के जरिए संबंधित जेलों, वकीलों और पक्षकारों को भेजे गए. इससे जेल में बंद आरोपियों को जल्द रिहाई मिलने की उम्मीद है. यह कदम न्याय प्रक्रिया को तेज करने और तकनीक का उपयोग करने की दिशा में महत्वपूर्ण है.
विनोद जाखड़ को मिली जमानत
सुनवाई के दौरान एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ की जमानत याचिका पर भी विचार हुआ. हाईकोर्ट ने जाखड़ समेत तीन अन्य आरोपियों को जमानत दे दी. यह फैसला उनके समर्थकों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है.
अदालतों में अवकाश का शेड्यूल
दीपावली अवकाश के कारण हाईकोर्ट में 9 दिन और अधीनस्थ अदालतों में 6 दिन का अवकाश रहेगा. हाईकोर्ट में अगली सुनवाई अब 27 अक्टूबर से शुरू होगी जबकि अधीनस्थ अदालतें 24 अक्टूबर से काम शुरू करेंगी. इस दौरान कोई भी नियमित सुनवाई नहीं होगी.
न्याय प्रक्रिया में तेजी का प्रयास
वकीलों की मांग पर एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में जमानत याचिकाओं की सुनवाई ने हाईकोर्ट की कार्यकुशलता को दर्शाया. इस कदम से न केवल समय की बचत हुई बल्कि जिनकी जमानत हुई है. दीपावली पर सभी परिवारों को खुशी भी मिली है.
यह भी पढ़ें- PWD अधिशाषी अभियंता के नाम पर रिश्वत लेने का खेल, ACB ने तीन कर्मियों को 6 हज़ार की घूस लेते धरा