
PM Modi's Oath Ceremony: भाजपा नेता नरेन्द्र मोदी कल यानी कि 9 जून रविवार शाम प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. मोदी के प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली में विदेशी मेहमानों का पहु्ंचना शुरू हो गया है. दूसरी ओर शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने 9 और 10 जून के लिए राष्ट्रीय राजधानी को ‘नो फ्लाइंट जोन' घोषित किया है और निषेधाज्ञा लागू की है. पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा द्वारा शुक्रवार को जारी आदेश में यह कहा गया. दिल्ली में शपथ ग्रहण समारोह के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी और राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों की पांच कंपनी, राष्ट्रीय सुरक्षा गारद (एनएसजी) कमांडो, ड्रोन और ‘स्नाइपर' को तैनात किया जाएगा.
शपथ ग्रहण को लेकर दिल्ली नो फ्लाइंट जोन, धारा 144 लागू
अधिकारियों ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह के लिए दक्षेस (दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन) के सदस्य देशों की गणमान्य हस्तियों को आमंत्रित किए जाने के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी ‘हाई अलर्ट' पर रहेगी. पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि निषेधाज्ञा नौ और 10 जून को दो दिन तक लागू रहेगी. अरोड़ा ने आदेश में कहा, ‘‘ऐसा बताया गया है कि भारत के प्रति शत्रुता रखने वाले कुछ आपराधिक, असामाजिक तत्व या आतंकवादी आम जनता, गणमान्य व्यक्तियों और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं.''
राष्ट्रपति भवन के अंदर-बाहर त्रि-स्तरीय सुरक्षा रहेगी
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि चूंकि यह आयोजन राष्ट्रपति भवन के अंदर होना है, इसलिए परिसर के अंदर और बाहर तीन-स्तरीय सुरक्षा होगी. ‘बाहरी घेरे' पर दिल्ली पुलिस के जवान तैनात रहेंगे, उसके बाद अर्धसैनिक बल के जवान और ‘भीतरी घेरे' में राष्ट्रपति भवन की आंतरिक सुरक्षा के जवान तैनात रहेंगे. अधिकारी ने कहा, ‘‘अर्धसैनिक बलों और दिल्ली सशस्त्र पुलिस (डीएपी) के जवानों की पांच कंपनी सहित लगभग 2500 पुलिस कर्मियों को कार्यक्रम स्थल के आसपास तैनात किए जाने की योजना बनाई गई है.''
वीआईपी के गुजरने वाले रास्तों पर रहेगी पुलिस की विशेष तैनाती
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि गणमान्य व्यक्ति जिन मार्गों का इस्तेमाल करेंगे, उन पर ‘स्नाइपर' और सशस्त्र पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे तथा नयी दिल्ली जिले में अहम स्थानों पर ड्रोन तैनात किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि सुरक्षा घेरा पिछले वर्ष हुए जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान की गई व्यवस्था की तरह ही रहने की संभावना है. अधिकारी ने बताया कि रविवार को दिल्ली के मध्य भाग की ओर जाने वाली कई सड़कें बंद की जा सकती हैं या सुबह से ही यातायात में बदलाव किया जा सकता है.राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं पर शनिवार से ही जांच बढ़ा दी जाएगी.
शपथ ग्रहण के लिए पड़ोसी प्रथम की नीति पर बुलाए गए मेहमान
मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे. लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने 293 सीट जीतकर बहुमत हासिल किया है. ऐसा माना जा रहा है कि मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए विदेशी नेताओं की अतिथि सूची नयी दिल्ली की ‘‘पड़ोसी प्रथम'' की नीति और हिंद महासागर क्षेत्र में महत्वपूर्ण माने जाने वाले द्वीप देशों पर उसके रणनीतिक रूप से ध्यान केंद्रित करने के मद्देनजर तैयार की गई है.
राजस्थान में भाजपा दफ्तरों पर जश्न की खास तैयारी
नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण के मौके पर राजस्थान के सभी जिला मुख्यालयों के साथ प्रदेश भाजपा कार्यालय में उत्सव मनाया जाएगा. भाजपा प्रदेश कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक ने बताया कि रविवार शाम 7 बजे एक ओर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे, वहीं दूसरी ओर प्रदेश भाजपा कार्यालय में आतिशबाजी की जाएगी. शहर भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता आमजन के साथ खुशियां मनाई जाएगी और मिठाई बांटी जाएगी. मोदी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर भाजपा प्रदेश कार्यालय को रोशनी से जगमग किया गया है.
2014 में भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो सफर शुरू किया वो 2019 के बाद अब 2024 में लगातार जारी है. भाजपा एनडीए के समर्थन में सरकार बनाने जा रही है. आज देशभर के विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर विश्वास जताया है.
यह भी पढ़ें - Modi 3.0 कैबिनेट में कौन-कौन होगा शामिल? बीजेपी ने सहयोगी दलों को दिया यह ऑफर!