विज्ञापन

हरियाणा की जनता ने रचा इतिहास, झूठ की घुट्टी पर विकास की गारंटी पड़ी भारी: PM मोदी

Assembly Election Result 2024: जम्मू कश्मीर और हरियाणा के चुनाव परिणाम आने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय कार्यालय पहुंचकर अपना संबोधन दिया. पीएम ने कहा कि 'जम्मू-कश्मीर में दशकों के इंतजार के बाद आखिरकार शांतिपूर्वक चुनाव हुए.  ये भारत के संविधान की जीत है, भारत के लोकतंत्र की जीत है.'

हरियाणा की जनता ने रचा इतिहास, झूठ की घुट्टी पर विकास की गारंटी पड़ी भारी: PM मोदी
भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय से पीएम नरेंद्र मोदी

PM Modi Speech: जम्मू कश्मीर और हरियाणा का चुनाव परिणाम आ चुका है. जहां जम्मू-कश्मीर में एनसी और कांग्रेस गठबंधन ने जीत दर्ज की है, वहीं हरियाणा में बीजेपी ने लगातार तीसरी बार अपनी सरकार बनाई है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी(BJP) के राष्ट्रीय कार्यालय में संबोधन देने पहुंचे. पीएम ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर की जनता का आभार जताते हुए कहा कि 'आज नवरात्रि का छठा दिन है. मां कात्यायनी की आराधना का दिन है. मां कात्यायनी शेर पर विराजमान होकर हाथ में कमल को धारण किए हुए हम सभी को आशीर्वाद दे रही है.'

गीता की धरती पर सुशासन की जीत: PM

पीएम मोदी ने कहा कि 'ऐसे पावन दिन हरियाणा में तीसरी बार लगातार कमल खिला है. गीता की धरती पर सत्य की जीत हुई है. गीता की धरती पर विकास की जीत हुई है. गीता की धरती पर सुशासन की जीत हुई है. हर जाति, हर वर्ग के लोगों ने हमें वोट दिया है.' पीएम मोदी ने कहा कि आज हरियाणा में झूठ की घुट्टी पर विकास की गारंटी भारी पड़ी है. हरियाणा की जनता ने नया इतिहास रच दिया है.

हरियाणा में अब तक 13 चुनाव हुए हैं. इनमें से 10 चुनाव में हरियाणा के लोगों ने हर 5 साल के बाद सरकार बदली. लेकिन इस बार हरियाणा के लोगों ने जो किया है, वो अभूतपूर्व है. पहली बार ऐसा हुआ है कि 5-5 साल के दो कार्यकाल पूरा करने वाली किसी सरकार को हरियाणा में फिर से मौका मिला है.'

जम्मू-कश्मीर में दशकों के इंतजार के बाद हुए शांतिपूर्ण चुनाव: PM

PM ने कहा कि 'जम्मू-कश्मीर में दशकों के इंतजार के बाद आखिरकार शांतिपूर्वक चुनाव हुए, वोटों की गिनती हुई, नतीजे आए. ये भारत के संविधान की जीत है, भारत के लोकतंत्र की जीत है. जम्मू-कश्मीर में जितनी भी पार्टियां चुनाव लड़ रही थीं, उनमें वोट शेयर के हिसाब से भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. मैं हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में जीत हासिल करने वाले सभी उम्मीदवारों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं.'

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का परिणाम

जम्मू कश्मीर में कुल 90 लोकसभा सीटें हैं. जिसमें जम्मू कश्मीर एंड नेशनल कांफ्रेस ने 42 सीटें जीती हैं. बीजेपी ने 29 सीटें जीती हैं. कांग्रेस ने 6 सीटें तो वहीं पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने 3 सीटें जीती हैं. पीपल्स कांफ्रेंस ने 1, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया ने 1 सीट जीती हैं. इस बार जम्मू कश्मीर के चुनाव में आम आदमी पार्टी का पहली बार खाता खुला है. साथ निर्दलीय 7 प्रत्याशियों की भी जीत हुई है.

हरियाणा विधानसभा का चुनाव परिणाम

हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने इतिहास रचते हुए लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है. हरियाणा विधानसभा में कुल 90 सीटें हैं. जिसमें से बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. कांग्रेस को 36 सीटों पर जीत मिली है वहीं एक सीट पर लीड कर रही है. INLD को 2 सीटों पर जीत मिली है वहीं 3 निर्दल प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है.

ये भी पढ़ें- Live: बीजेपी मुख्यालय से बोलें पीएम मोदी- हरियाणा में मां कात्यायनी का खिला कमल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
राजस्थान से सटे हरियाणा के 18 विधानसभा सीटों पर BJP-Congress में कौन निकला आगे, देंखे लिस्ट
हरियाणा की जनता ने रचा इतिहास, झूठ की घुट्टी पर विकास की गारंटी पड़ी भारी: PM मोदी
Union Minister Gajendra Singh Shekhawat set out to know the ground reality after marathon meetings
Next Article
मैराथन मीटिंग्स के बाद जमीनी हकीकत जानने निकले केंद्रीय मंत्री शेखावत, आम लोगों से लिया फीडबैक
Close