विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2025

Maha Kumbh 2025: दिया कुमारी ने महाकुंभ में अक्षय वट के किए दर्शन, साधु-संतों से लिया आशीर्वाद

Prayagraj Maha Kumbh: दिया कुमारी ने प्रयागराज में पावन त्रिवेणी संगम तट पर स्थित अक्षय वट के दर्शन कर पूजा-अर्चना की. साथ ही बड़े हनुमान मंदिर और प्राचीन नागवासुकी मंदिर में भी दर्शन किए.

Maha Kumbh 2025: दिया कुमारी ने महाकुंभ में अक्षय वट के किए दर्शन, साधु-संतों से लिया आशीर्वाद

Diya Kumari: राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने रविवार को प्रयागराज में पावन त्रिवेणी संगम तट पर स्थित अक्षय वट के दर्शन कर पूजा-अर्चना की. दिया कुमारी ने बड़े हनुमान मंदिर और प्राचीन नागवासुकी मंदिर में भी दर्शन किए. मंगलकामनाओं की पूर्ति के लिए आस्था का दीप जलाया और समस्त विश्व के कल्याण की कामना की. उन्होंने जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर आचार्य अवधेशानंद गिरि और जगतगुरु रामानंदाचार्य रामभद्राचार्य से आशीर्वाद भी लिए. डिप्टी सीएम ने कहा कि संतों का सानिध्य सनातन में पुण्य कर्मों का प्रतिफल है. पूज्य साधु-संतों का आशीर्वाद प्राप्त कर ईश्वर की अनंत कृपा का अनुभव कर रही हूं.

अक्षय वट सनातन धर्म का ध्वजवाहक- दिया कुमारी

उन्होंने कहा कि अक्षय वट आज सनातन धर्म के ध्वजवाहक के तौर पर सकल विश्व में अपनी पहचान को पुख्ता कर रहा है. यह वट उस अमर चेतना का परिचायक है, जो हजारों वर्षों से ज्ञान, विज्ञान एवं अध्यात्म के रूप में भारत में प्रवाहित हो रही है.

Latest and Breaking News on NDTV

महाकुंभ क्षेत्र में सफाईकर्मियों के योगदान को भी सराहा

उन्होंने कहा कि महाकुम्भ की पवित्रता को बनाए रखने वाले स्वच्छताकर्मी असली नायक हैं. स्वच्छता के इस महान कार्य में उनकी मेहनत और समर्पण से यह महापर्व और भी दिव्य- स्वच्छ बना है. उनका योगदान न केवल महाकुम्भ की भव्यता बढ़ाता है, बल्कि हमें यह सिखाता है कि किसी भी धार्मिक आयोजन को सही अर्थ में पवित्र बनाने के लिए स्वच्छता अत्यंत महत्वपूर्ण है.

यह भी पढ़ेंः प्रयागराज महाकुंभ में सीएम भजनलाल शर्मा ने श्रद्धालुओं को परोसा भोजन, क‍िया संवाद

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close