
Prayagraj Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में पहली बार डोम सिटी बसाया जारहा है. 44 डोम सिटी और 176 कॉटेज होंगे, जिसमें सभी लग्जरी सुविधाएं होंगी. बुलेटप्रूफ और फायरप्रूफ डोम में होंगी. सामान्य दिनों में कॉटेज का किराया 41 हजार रुपए से लेकर 81 हजार तक होगा. बाकी स्नान पर्व पर इसका किराया अधिक होगा. स्नान पर्व पर डोम सिटी का किराया 1 लाख 10 हजार होगा. डोम की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है. 3 हेक्टेयर में भव्य डोम सिटी का निर्माण हो रहा है, इसकी लागत 51 करोड़ रुपए है.
हिल स्टेशन पर रुकने का अहसास होगा
महाकुंभ नगर के अरैल क्षेत्र में पर्यटन विभाग निजी कंपनी के साथ मिलकर डोम सिटी बना रहा है. डोम सिटी आधुनिकता, भव्यता और अध्यात्म का अद्भुत संगम होगा. डोम सिटी में रुकने वालों को हिल स्टेशन पर रुकने का अहसास होगा. ठंडी हवाओं के बीच चारो तरफ संगम का नजारा होगा. गंगा और यमुना नदी का दर्शन कर सकेंगे.

अरैल घाट की तरफ डोम सिटी बसाया जा रहा है.
डोम सिटी पूरी तरह से बुलेट प्रूफ है
डोम सिटी बना रही ईवो लाइफ के डायरेक्टर अमित जौहरी ने मीडिया को बताया कि डोम सिटी को 15 से 18 फीट की ऊंचाई पर बनाई जा रहा है. 32x32 के 44 डोम होंगे. 360 डिग्री पोली कार्बन शीट के डोम हैं. ये पूरी तरह से बुलेट प्रूफ हैं. पर्यटक इसमें 24 घंटे रहकर कुंभ का नजारा देख सकते हैं. महाकुंभ मेला को हिल स्टेशन से देखने जैसा नजारा होगा.

प्रयागराज में महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हो जाएगा.
डोम सिटी में 176 कॉटेज बनाए जा रहे हैं
डोम सिटी में 176 कॉटेज बनाए जा रहे हैं. यहां रुकने की सभी आधुनिक सुविधाएं रहेंगी. 16x16 की हर कॉटेज में एसी, गीजर और सात्विक आहार की व्यवस्था होगी. कॉटेज का किराया स्नान पर्व के दिन 81 हजार और सामान्य दिनों में 41 हजार रुपए होगा. डोम का किराया स्नान पर्व पर 1 लाख 10 हजार और सामान्य दिनों के लिए 81 हजार रखा गया है. डोम की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है. डोम सिटी को अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों और श्रद्धालुओं को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष की इलेक्ट्रिक कार बीच रास्ते में दे गई'धोखा', बैलों से खींचकर गाड़ी को पहुंचाया गैराज