विज्ञापन

Teachers Day 2024 Wishes: टीचर्स डे के मौके पर इन मैसेज के जरिए अपने पसंदीदा शिक्षक को भेजें ये शुभकामना संदेश

Teachers Day 2024 whatsapp/Text/Shayri/Wishes Quotes: इस 5 सितंबर शिक्षक दिवस पर अपने शिक्षकों के प्रति इन मैसेज के जरिए आभार व्यक्त कर उनका अपने जीवन में योगदान देने के लिए धन्यवाद दें.

Teachers Day 2024 Wishes: टीचर्स डे के मौके पर इन मैसेज के जरिए अपने पसंदीदा शिक्षक को भेजें ये शुभकामना संदेश
Teachers Day Wishes

Teachers Day 2024 Wishes & Quotes In Hindi: गुरु का स्थान हमारे जीवन में हमेशा से ही बहुत महत्वपूर्ण रहा है. इसीलिए कहा जाता है कि गुरु गोविंद दोनों खड़े, काके लागू पाए, बलिहारी गुरु आपनो गोविंद दियो बताए. यानि गुरु और गोविंद दोनों ही मेरे सामने एक साथ खड़े हैं. मैं पहले किसको प्रणाम करूं क्योंकि मेरे लिए दोनों ही पूजनीय हैं. एक विद्यार्थी के जीवन में शिक्षक की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है. क्योंकि गुरु ही होते हैं जो विद्यार्थी जीवन में आगे बढ़ने के लिए मार्ग प्रशस्त करते हैं. उनके दिखाए रास्ते पर चलकर ही आज हमें एपीजे अब्दुल कलाम जैसे वैज्ञानिक मिले हैं जिन्होंने देश को विज्ञान के मामले में ऊंचे मुकाम पर पहुंचाया है. ऐसे में इस 5 सितंबर शिक्षक दिवस अपने शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करें क्योंकि यह दिन उन्हें यह बताने का सबसे अच्छा मौका है कि उनके दिखाए रास्ते पर चलकर आज हम सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंचे है. इसलिए इस शिक्षक दिवस पर इन संदेशों के जरिए अपने गुरु को अपने जीवन और अपने करियर में उनके योगदान के लिए धन्यवाद दें.

1 गुरु गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पांय।
बलिहारी गुरू अपने गोविन्द दियो बताय !
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं !

2 गुरु ब्रह्मा, गुरु विष्णु,गुरु: देवो महेश्वरा
 गुरु साक्षात परम ब्रह्मा, तस्मै श्री गुरुवे नम.
Happy Teachers Day !

3 अक्षर-अक्षर हमें सिखाते
शब्द-शब्द का अर्थ बताते
कभी प्यार से कभी डांट से
जीवन जीना हमें सिखाते !
Happy Teachers Day !

4 गुरु बिना ज्ञान कहां,
उसके ज्ञान का आदि न अंत यहां
गुरू ने दी शिक्षा जहां
उठी शिष्टाचार की मूरत वहां !
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं !

5 दिया ज्ञान का भंडार हमें
किया भविष्य के लिए तैयार हमें
हैं आभारी उन गुरुओं के हम
जो किया कृतज्ञ अपार हमें
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं 

6 गुमनामी के अंधेरे में था, पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे, अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई 
गुरु ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया  
शिक्षक दिवस की.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
PM Modi in Brunei: ब्रुनेई-सिंगापुर की ऐतिहासिक यात्रा पर रवाना हुए पीएम मोदी, वैश्विक मुद्दों पर करेंगे मंथन
Teachers Day 2024 Wishes: टीचर्स डे के मौके पर इन मैसेज के जरिए अपने पसंदीदा शिक्षक को भेजें ये शुभकामना संदेश
Rahul Gandhi interviewed Mukesh Bhakar and Abhimanyu Punia, will they be appointed to this big post?
Next Article
Rajasthan: राहुल गांधी ने लिया मुकेश भाकर और अभिमन्यु पूनिया का इंटरव्यू , इस बड़े पद की मिल सकती है जिम्मेदारी
Close