
पुलिस ने बताया कि इस भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
जयपुर:
राजस्थान के नवगठित डीडवाना-कुचामन जिले में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी.
पुलिस उपाधीक्षक धरमचंद बिश्नोई ने बताया कि यह घटना जिले के खुनखुना पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले बंथड़ी गांव के पास हुई, जहां एक वैन और एक निजी बस की आमने-सामने टक्कर हो गई.
उन्होंने बताया कि हादसे में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो घायल यात्रियों को जिले के बांगड़ अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया.
जानकारी के मुताबिक, वैन में सवार लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए सीकर से नागौर जा रहे थे. पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस भयंकर दुर्घटना के पीछे का सटीक कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.