विज्ञापन

Sawan Mehndi Design 2024:सावन के मौके पर मेहंदी के इन डिजाइन से रचे अपने हाथ, पति को कर देगी दीवाना

सावन की मेहंदी में कुछ खास डिजाइन्स का चलन है. ये डिजाइन्स प्रकृति से जुड़े होते हैं और बारिश के मौसम की ताजगी को दर्शाते हैं.

Sawan Mehndi Design 2024:सावन के मौके पर मेहंदी के इन डिजाइन से रचे अपने हाथ, पति को कर देगी दीवाना

Sawan Mehndi Design: सावन (Sawan) का महीना आते ही हरियाली और बारिश का जादू हर तरफ छा जाता है. इस मौसम में महिलाओं की खूबसूरती सातवें आसमान पर होती है. इसे मेहंदी चार चांद लगाने का काम और कर देती है. क्योंकि सावन की मेहंदी (Sawan Mehndi Design) का अपना ही अलग आकर्षण होता है. इसका रंग हाथों में रचने के साथ साथ पति को भी दिवाना कर देती है. 

मेहंदी का सावन है गहरा रिश्ता

सावन में मेहंदी लगाने की परंपरा सदियों पुरानी है. माना जाता है कि इस महीने में मेहंदी लगाने से सुहागन महिलाओं के पतियों की लंबी उम्र होती है और दांपत्य जीवन में मिठास बढ़ती है. इसके अलावा, मेहंदी का मन के साथ शरीर पर शीतल प्रभाव गर्मी और उमस भरे मौसम में राहत भी देता है.

सावन स्पेशल मेहंदी डिजाइन्स (Sawan Mehndi Design)

सावन की मेहंदी में कुछ खास डिजाइन्स का चलन है. ये डिजाइन्स प्रकृति से जुड़े होते हैं और बारिश के मौसम की ताजगी को दर्शाते हैं.

केरी डिजाइन

केरी डिजाइन

केरी डिजाइन: सावन में केरी का सीजन होता है, इसलिए केरी के डिजाइन मेहंदी में काफी पसंद किए जाते हैं. यह हाथों में लगने के बाद बेहद सुंदर लगती है. 

बारिश की बूंदें वाला डिजाइन

बारिश की बूंदें वाला डिजाइन

बारिश की बूंदें वाला डिजाइन: सावन को अपनी हथेली पर लाने के लिए यह एक अच्छा विचार है.  मेहंदी में सावन की छोटी-छोटी बूंदें उकेरी जा सकती हैं, जो सावन के मौसम की याद दिलाती हैं.

शिव और पार्वती के सिंबल

शिव और पार्वती के सिंबल

शिव और पार्वती के सिंबल: सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व है, इसलिए विवाहित महिलाएं ज्यादातर अपनी मेहंदी में शिव और पार्वती के प्रतीकों वाली मेहंदी लगाती हैं, क्योंकि उनका मानना ​​है कि इससे उनका और उनके पति का सात जन्मों तक का बंधन बना रहेगा.

मंडला मेहंदी डिजाइन

मंडला मेहंदी डिजाइन

मंडला मेहंदी डिजाइन: अगर आपको फुल मेहंदी डिज़ाइन पसंद है तो आप एक बार मंडला डिज़ाइन ट्राई कर सकती हैं. फूल, चेक, पत्ते और धारीदार स्टाइल वाली यह मेहंदी हाथों पर बहुत अच्छी लगती है.

यह भी पढ़ें: एक हफ्ते तक चावल नहीं खाने पर आपके शरीर पर क्या होगा असर, पड़ेगा कुछ ऐसा असर... जानिए

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Lifestyle: बूढ़ा होने से बचना है तो इन आदतों को कहें गुड बॉय, स्किन पर नहीं आएंगी झुर्रियां
Sawan Mehndi Design 2024:सावन के मौके पर मेहंदी के इन डिजाइन से रचे अपने हाथ, पति को कर देगी दीवाना
Restless Legs Syndrome If you shake your legs while sitting it direct impact on brain know how
Next Article
Restless Legs: बैठे-बैठे हिलाते हैं पैर तो छोड़ दीजिए ये आदत, दिमाग पर पड़ता है इसका सीधा असर, जानें कैसे
Close