
Los Angeles Wildfires: 'हॉलीवुड की राजधानी' कहे जाने वाले अमेरिका के शहर लॉस एंजेलिस भयानक आग की लपेट में है. कई बड़े अभिनेता, संगीतकार और अन्य सेलिब्रिटी शहर छोड़ कर चले गए हैं. इन आगजनी में कम से कम पांच लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस और ग्रेटर लॉस एंजेलिस इलाकों से 70,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया है.
वाशिंगटन से मदद भेजी जा रही है
लॉस एंजेलिस अपने इतिहास की सबसे बड़ी आग का सामना कर रहा है, जिसमें पानी और फायरफाइटिंग संसाधनों की कमी भी हो रही है. इलाके में आपातकाल घोषित कर दिया गया है और वाशिंगटन से मदद भेजी जा रही है ताकि स्थिति को काबू में लाया जा सके. अनुभवी रिटायर्ड फायरफाइटर्स को भी मदद के लिए बुलाया गया है.

अब तक 1000 से ज़्यादा इमारतें जलीं
अमेरिका के दूसरे सबसे बड़े शहर के आसपास आगजनी अब तक 1000 से ज़्यादा इमारतें जल चुकी हैं, जिससे हजारों लोगों को अपने घर छोड़ने पड़े हैं. इलाकों में स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है, और आसमान धुएं से ढका हुआ है. जब लॉस एंजेलिस के ऊपर गहरे धुएं की चादर छाई हुई थी वहीं दूसरी ओर इलाके में पानी की आपूर्ति कम होने के कारण फायर हाइड्रेंट सूखने लगे हैं. लॉस एंजेलिस डिपार्टमेंट ऑफ वॉटर एंड पावर की प्रमुख जनिस क्वीनेज ने लोगों से पानी बचाने की अपील की है.
— Elon Musk (@elonmusk) January 8, 2025
आग को काबू में करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं- बाइडेन
उन्होंने कहा कि "हम शहरी में पानी व्यवस्था करने के साथ-साथ जंगल की आग से भी लड़ रहे हैं और यह वास्तव में चुनौतीपूर्ण है. ''अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन ने पत्रकारों से कहा, "हम इन आग को काबू में करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं और तब तक करते रहेंगे, जब तक कि यह पूरी तरह खत्म न हो जाए".
आखिर क्यों लगती है अमेरिका के जंगलों में इतनी आग
अमेरिका के जंगलों में लगी ये आग अब धीरे-धीरे रिहायशी इलाकों तक पहुंच गई है. अमेरिका के जंगलों में आग लगने की ये घटना कोई पहली बार नहीं हुई है. पहले भी कई बार अमेरिका के जंगलों में ऐसी आग लगी है जो कई कई दिनों तक धधकती रही थी. अब ऐसे में ये एक बड़ा सवाल है कि आखिर अमेरिका के जगंल में इतनी आग लगती ही कैसे है.
अमेरिका के जंगलों में आग लगने की सबसे बड़ी वजहों में से एक है जलवायु परिवर्तन. जलवायु परिवर्तन की वजह से जंगलों में गर्मी बढ़ी है और नमी कम हुई है. गर्मी के बढ़ने के कारण सूखे पत्तों में आग सबसे पहले पकड़ती है. और फिर धीरे-धीरे ये आगे जंगल के बड़े हिस्से में फैल जाती है.
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.