विज्ञापन

'अगले पांच साल में मेडिकल लाइन में होंगी 75 हजार भर्तियां' लाल किले से PM मोदी ने की बड़ी घोषणा  

78th Independence Day: मोदी ने कहा, ‘‘हमने पिछले 10 साल में मेडिकल सीटों को करीब करीब एक लाख कर दिया. हर साल 25 हजार युवा मेडिकल की पढ़ाई के लिए विदेश जाते हैं. वे ऐसे-ऐसे देशों में जाते हैं कि मैं सुनकर हैरान रह जाता हूं.’’

'अगले पांच साल में मेडिकल लाइन में होंगी 75 हजार भर्तियां' लाल किले से PM मोदी ने की बड़ी घोषणा  
PM Modi Speech on Red Fort:

78th Independence Day: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि अगले पांच वर्षों में मेडिकल की पढ़ाई के लिए 75 हजार नई सीटें सृजित की जाएंगी. उन्होंने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में यह भी कहा कि विकसित भारत के साथ ही हमें स्वस्थ भारत बनाना होगा.

मोदी ने कहा, ‘‘हमने पिछले 10 साल में मेडिकल सीटों को करीब करीब एक लाख कर दिया. हर साल 25 हजार युवा मेडिकल की पढ़ाई के लिए विदेश जाते हैं. वे ऐसे-ऐसे देशों में जाते हैं कि मैं सुनकर हैरान रह जाता हूं.''

हमने पिछले 10 साल में मेडिकल सीटों को करीब करीब एक लाख कर दिया- PM मोदी  

उन्होंने घोषणा की, ‘‘हमने तय किया है कि अगले पांच साल में मेडिकल लाइन में 75 हजार नई सीटें बनाई जाएंगी.'' प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘हमने विकसित भारत की पहली पीढ़ी को ध्यान में रखकर पोषण अभियान शुरू किया है.''

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक समय था कि लोग देश के लिए मरने के लिए प्रतिबद्ध थे. आज समय है देश के लिए जीने की प्रतिबद्धता का. अगर देश के लिए मरने की प्रतिबद्धता आज़ादी दिला सकती है तो देश के लिए जीने की प्रतिबद्धता समृद्ध भारत भी बना सकती है. 

यह भी पढ़ें - 'तब 40 करोड़ थे..अब 140 करोड़ हैं', लाल किले से बोले पीएम मोदी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
PM Modi Attire: पीएम मोदी के साफे की चर्चा, पिछले 11 साल से जारी है परंपरा, जानें इस बार क्या है खास?
'अगले पांच साल में मेडिकल लाइन में होंगी 75 हजार भर्तियां' लाल किले से PM मोदी ने की बड़ी घोषणा  
'Lahariya' conveys the message of Sawan, what is the specialty of the 'Lahariya turban' worn by PM Modi during his speech at the Red Fort?
Next Article
सावन का पैगाम देतीं हैं 'लहरिया', लाल किले पर भाषण के दौरान PM मोदी ने पहनी 'लहरिया पगड़ी' की खासियत क्या है ? 
Close