78th Independence Day: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि अगले पांच वर्षों में मेडिकल की पढ़ाई के लिए 75 हजार नई सीटें सृजित की जाएंगी. उन्होंने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में यह भी कहा कि विकसित भारत के साथ ही हमें स्वस्थ भारत बनाना होगा.
मोदी ने कहा, ‘‘हमने पिछले 10 साल में मेडिकल सीटों को करीब करीब एक लाख कर दिया. हर साल 25 हजार युवा मेडिकल की पढ़ाई के लिए विदेश जाते हैं. वे ऐसे-ऐसे देशों में जाते हैं कि मैं सुनकर हैरान रह जाता हूं.''
STORY | Will create 75,000 new medical seats in next 5 years: PM Modi
— Press Trust of India (@PTI_News) August 15, 2024
READ: https://t.co/p56Cl5naCG pic.twitter.com/sOjauLFJZS
उन्होंने घोषणा की, ‘‘हमने तय किया है कि अगले पांच साल में मेडिकल लाइन में 75 हजार नई सीटें बनाई जाएंगी.'' प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘हमने विकसित भारत की पहली पीढ़ी को ध्यान में रखकर पोषण अभियान शुरू किया है.''
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक समय था कि लोग देश के लिए मरने के लिए प्रतिबद्ध थे. आज समय है देश के लिए जीने की प्रतिबद्धता का. अगर देश के लिए मरने की प्रतिबद्धता आज़ादी दिला सकती है तो देश के लिए जीने की प्रतिबद्धता समृद्ध भारत भी बना सकती है.
यह भी पढ़ें - 'तब 40 करोड़ थे..अब 140 करोड़ हैं', लाल किले से बोले पीएम मोदी