विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2024

Liquor Policy Case: फिर जेल भेजे गए अरविंद केजरीवाल, 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे दिल्ली के सीएम

केजरीवाल को उनकी जांच एजेंसी की हिरासत की अवधि समाप्त होने से पहले आज सुबह दिल्ली की राउज़ एवेन्यू अदालत में पेश किया गया था. केंद्रीय एजेंसी के 9 समन के बाद उन्हें 21 मार्च को गिरफ्तार कर लिया गया था. वह तब से ईडी लॉक-अप से अपनी सरकार चला रहे हैं.

Liquor Policy Case: फिर जेल भेजे गए अरविंद केजरीवाल, 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे दिल्ली के सीएम
अरविन्द केजरीवाल (फाइल फोटो)

Kejriwal Sent To Jail:  न्यायिक हिरासत समाप्त होने के बाद सोमवार को कोर्ट में पेश किए गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को कोर्ट ने एक बार फिर 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस तरह केजरीवाल प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत समाप्त होने के बाद अगले दो सप्ताह जेल में बिताएंगे.

केंद्रीय एजेंसी द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत की मांग करने के बाद स्थानीय अदालत ने उन्हें 15 अप्रैल तक जेल भेज दिया. रविवार को ही पार्टी ने दिल्ली राम लीला मैदान में दिल्ली सीएम की गिरफ्तारी को लेकर रैली का आयोजन किया था और केंद्र सरकार पर आरोप लगाया था कि साजिश के तहत उन्हें जेल भेजा गया है.

केजरीवाल को उनकी जांच एजेंसी की हिरासत की अवधि समाप्त होने से पहले आज सुबह दिल्ली की राउज़ एवेन्यू अदालत में पेश किया गया था. केंद्रीय एजेंसी के 9 समन के बाद उन्हें 21 मार्च को गिरफ्तार कर लिया गया था. वह तब से ईडी लॉक-अप से अपनी सरकार चला रहे हैं.

केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी को एक "राजनीतिक साजिश" करार दिया है, जो 2024 के लोकसभा चुनावों से ठीक पहले हुई है और इसका विपक्ष लगातार विरोध भी कर रहा है. शराब नीति मामले में गिरफ्तार होने वाले पूर्व डिप्टी मनीष सिसौदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के बाद केजरीवाल तीसरे आप नेता हैं.

दिल्ली में शराब कारोबार में आमूल-चूल बदलाव लाने के लिए आबकारी नीति पेश की गई थी, लेकिन उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा नीति में कथित अनियमितताओं की जांच के आदेश के बाद इसे रद्द कर दिया गया था. ईडी का कहना ​​है कि रिश्वत के पैसे का इस्तेमाल कथित तौर पर आप के चुनाव अभियानों के वित्तपोषण के लिए किया गया था.

ये भी पढ़ें-'INDIA' गठबंधन की रैली में बोलीं केजरीवाल की पत्नी, 'भारत के लोग अरविंद केजरीवाल के साथ खड़े हैं'

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
जोधपुर पुलिस की बड़ी सफलता, नीट घोटाले में 50 हजार की ईनामी दो महिलाएं गिरफ्तार, 3 साल से थीं फरार
Liquor Policy Case: फिर जेल भेजे गए अरविंद केजरीवाल, 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे दिल्ली के सीएम
tourists in Rajasthan's Jaisalmer can take online pass to visit india Pakistan border
Next Article
राजस्थान से पाकिस्तान देखना हो, तो यहां से ले सकते हैं अब ऑनलाइन पास
Close