US President Joe Biden India Visit for G20 Summit: जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भारत पहुँच गए हैं. उन्हें एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने रिसीव किया. राष्ट्रपति बाइडेन का यह पहला भारत दौरा है. बाइडेन थोड़ी ही देर में प्रधानमंत्री मोदी से PM आवास पर द्विपक्षीय मुलाक़ात करेंगे. अमेरिका के NSA जेक सुलिवन ने बताया की, इस दौरान भारत और अमेरिका के बीच सिविल न्यूक्लियर टेक्नोलॉजी,छोटे मॉड्यूलर परमाणु रिएक्टर पर समझौता हो सकता है.
Watch | US President Joe Biden arrives in Delhi for #G20Summit. This is his first India visit #DecodingG20WithNDTV #G20onNDTV #G20India2023 pic.twitter.com/e961H39QpY
— NDTV (@ndtv) September 8, 2023
ग़ौरतलब है कि बाइडेन भारत का दौरा करने वाले 8वें अमेरिकी राष्ट्रपति हैं. व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी किया है. बयान में कहा गया है कि, दोनों देश रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध पर भी बात करेंगे.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की द्विपक्षीय मुलाक़ात PM में आवास में शुरू हो गई है. कई अहम समझौतों पर नज़र है.
PM Modi, Biden Hold Bilateral On Range of Issues Ahead Of G20 Summit https://t.co/vw2fAfI9YO #DecodingG20WithNDTV #G20onNDTV #G20Summit #G20India2023 pic.twitter.com/33amRrboem
— NDTV (@ndtv) September 8, 2023