विज्ञापन

Google Logo: गूगल ने लोगो बदल लिया, अब लोग पूछ रहे - बदला क्या है!

गूगल ने इससे पहले आखिरी बार अपना लोगो 2015 में बदला था, अब एक दशक से ज़्यादा समय बाद उसने फिर एक बदलाव किया है.

Google Logo: गूगल ने लोगो बदल लिया, अब लोग पूछ रहे - बदला क्या है!

Google news: गूगल ने अपना लोगो (logo) बदल लिया है. गूगल का लोगो 'G' दुनिया के सबसे जाने-पहचाने लोगो में एक है. दुनिया के अरबों डिवाइस पर गूगल का ये लोगो दिखाई देता है. कंपनी ने कहा है कि पिछले लगभग 10 सालों में पहली बार उसने ऐसा किया है. ये नया डिज़ाइन पहले के लोगो जैसा ही है. इस वजह से इंटरनेट पर यूज़र भी तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कुछ यूज़र कह रहे हैं कि ये लोगो बहुत सुंदर है, वहीं दूसरे कई लोग कह रहे हैं कि उन्हें कुछ अंतर समझ में आ ही नहीं रहा.

यूज़र पूछ रहे - ढूंढो तो जानें!

गूगल के नए लोगो के बारे में एक यूज़र ने लिखा, "क्या! गूगल का लोगो बदल गया? मुझे पुराना लोगो ही अच्छा लगता था, नए से बेहतर तो पुराना वाला ही था." एक अन्य ने लिखा- "गूगल का नया लोगो नैचुरल परिवर्तन है. ऐसा लगता है जैसे आखिर उसे वो लोगो मिल गया है जो वो बनना चाहता था. बहुत बढ़िया फैसला." एक और यूज़र ने लिखा," गूगल का नया अपडेट सच में इस पहेली के जैसा है - 'ढूंढो तो जानें'".

नए लोगो में क्या है नया

गूगल के नए लोगो में ऊपरी तौर पर देखने से अंतर समझ नहीं आता. लेकिन इसमें अंतर है. पुराने डिज़ाइन में गूगल के लोग में चार सॉलिड ब्लॉक थे - लाल, पीला, हरा और नीला. लेकिन, नए डिज़ाइन में ये चारों ब्लॉक एक-दूसरे में मिलते हुए दिखाई देते हैं. इससे ये लोगो और रंगीन लगने लगता है. 

यह बदलाव छोटा है, लेकिन यह गूगल के बनाए एआई जेमिनी के लोगो के अनुरूप है. इससे कंपनी की एआई के प्रति झुकाव का भी संकेत मिलता है. हालांकि बताया गया है कि गूगल का नया लोगो अभी केवल आईफ़ोन और पिक्सल फ़ोन पर ही दिखाई देगा. गूगल ने इससे पहले वर्ष 2015 में अपना लोगो बदला था.

ये भी पढ़ें-: प्रेमानंद महाराज व‍िराट कोहली से बोले- बिल्‍कुल च‍िंता मत करो, अब अपना सुधार कर लो

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close