
Leap Year: 2024 लीप ईयर है. यानी इस साल साल में 365 नहीं 366 दिन होंगे. ऐसा हर चार साल में होता है. यानी इस साल फरवरी 28 दिन की नहीं बल्कि 29 दिन की होती है. अब इस एक अतिरिक्त दिन के साथ ही कई सवाल और जिज्ञासाएं भी पैदा होती हैं. उन्हीं जिज्ञासाओं में से एक है कि जो लो 29 फरवरी को जन्म लेते हैं उनका बर्थडे अगले 4 साल आखिर किस तारीख को मनाया जाता है.
लेकिन इसका एक रास्ता निकाला गया है. कई देशों में अनुसार, जो लोग लीप वर्ष के 29 फरवरी को पैदा हुए हैं. उन्हें अपने जन्म दिन के लिए एक तारीख तय करनीहोती है. वो 28 फरवरी या 1 मार्च को अपनी तिथि के रूप में चुन सकते हैं.
क्या और ग्रह में भी होता है लीप वर्ष ?
लीप वर्ष को लेकर दूसरी जिज्ञासा यह भी है कि, क्या लीप वर्ष सिर्फ पृथ्वी पर होता है. ये भी माना जाता है कि लीप ईयर सिर्फ पृथ्वी पर ही नहीं होता,बल्कि सोलर सिस्टम के हर ग्रह पर लीप ईयर आता है. जैसे अगर मार्स की बात करें तो वहां सामान्य सालों की तुलना में लीप ईयर अधिक होते हैं. मार्स के एक साल में 668 दिन होते हैं जबकि मार्स को सूर्य का चक्कर लगाने में 668.6 मार्शियन दिन लगते हैं. इस हिसाब से वहां लीप ईयर ज्यादा जल्दी आता है. इस गणना के मुताबिक यह हर तीसरे साल में आता है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान के इन 14 सरकारी विभागों में गुल हो सकती है बिजली, जानें क्या है मामला?