विज्ञापन
Story ProgressBack

Char Dham Yatra: बिना रजिस्ट्रेशन चार धाम की यात्रा करने वालों पर उत्तराखंड सरकार सख्त, बैरियर से ही भेज रहे वापस

Kedarnath Yatra 2024: बिना पंजीकरण के चार धाम की यात्रा करने वालों पर उत्तराखंड सरकार सख्त कदम उठाने जा रही है. मुख्यमंत्री की सचिव की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में बिना पंजीरकण यात्रा करने वालों को बैरियर से ही वापस भेजने की बात कही है.

Read Time: 3 mins
Char Dham Yatra: बिना रजिस्ट्रेशन चार धाम की यात्रा करने वालों पर उत्तराखंड सरकार सख्त, बैरियर से ही भेज रहे वापस

Char Dham Yatra Fare and Timing: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने बुधवार को उत्तरकाशी में यमुनोत्री और गंगोत्री धाम की यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने पुलिस-प्रशासन को निर्देश दिए कि बिना पंजीकरण धामों की यात्रा करने वालों को सख्ती से निपटें और सीधा चेकिंग बैरियर से वापस भेजें. इसके लिए  बैरियरों तथा अन्य स्थानों पर सख्ती से चेकिंग की जाए.

उन्होंने यमुनोत्री धाम में बिना पंजीकरण के डंडी-कंडी, घोड़ा-खच्चरों के संचालन पर भी प्रभावी रोक लगाने के निर्देश दिए हैं.  सचिव ने कहा कि रिकॉर्ड यात्रियों के पहुंचने से यात्रा मार्गों पर जाम और दबाव बढ़ रहा है. उन्होंने साफ कहा कि बगैर पंजीकरण के किसी को भी धाम में न जाने दिया जाए. इसके लिए बैरियर पर सख्ती से जांच-पड़ताल कर ऐसे यात्रियों और वाहनों को सीधे वापस भेजें. 

अभी 20 जून तक बुकिंग, फिर 15 सितंबर से 31 अक्टूबर तक कर सकेंगे

केवल आईआरसीटीसी हेलीयात्रा वेबसाइट ही केदारनाथ धाम के लिए ऑनलाइन हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग ऑफर कर रही है. अभी हेलीकॉप्टर से चार धाम की यात्रा के लिए बुकिंग अभी चालू है. जिसमें फिलहाल 10 मई से लेकर 20 जून तक और 15 सितंबर से लेकर 31 अक्टूबर तक के लिए आप बुकिंग करा सकते हैं. वहीं, आईआरसीटीसी के अनुसार, 21 जून से 14 सितंबर तक की यात्रा की बुकिंग की तारीखें जल्द ही घोषित की जाएगी. 

हेली सर्विस बुकिंग 

  • हेली सेवा बुकिंग के लिए IRCTC अकाउंट (Create IRCTC Account) बनाना होगा.
  • इसके लिए https://www.heliyatra.irctc.co.in/auth) पर जाकर अपना अकाउंट बनाएं.
  • यहां ईमेल और मोबाइल नंबर वेरिफाई करें. 
  • बता दें आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ही आपकी यूजर आईडी होगी.
  • अपना पासवर्ड सेट करें और फिर लॉग इन करें.
  • यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या ग्रुप आईडी डालकर सीटों की उपलब्धता चेक कर लें.
  • अपनी पसंद की डेट और टाइमिंग का स्लॉट चुनें.
  • ऑनलाइन पेमेंट करके अपनी बुकिंग कंफर्म करें.
  • इसके बाद आप अपनी टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.

टिकट दर

हेलीकॉप्टर टिकटों की कीमत बुकिंग की तारीख के आधार पर भिन्न होती है. टिकट की बुकिंग जितनी करीब होगी, कीमत उतनी अधिक होगी. यह बिल्कुल रेलवे और हवाई जहाज के टिकट बुक करने जैसा है, टिकट की दरें एक गतिशील प्रणाली के तहत निर्धारित की जाती हैं.

यह भी पढ़ें- RPSC ने की संस्कृत अध्यायक परीक्षा में बैठे डमी कैंडिडेट की पहचान, इस ग़लती से पकड़ा गया आरोपी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
General Ticket Booking: अब यात्री किसी भी स्थान से बुक करवा सकते है ट्रेन का जनरल टिकट, IRCTC ने जारी किए नए नियम
Char Dham Yatra: बिना रजिस्ट्रेशन चार धाम की यात्रा करने वालों पर उत्तराखंड सरकार सख्त, बैरियर से ही भेज रहे वापस
Vasundhara Raje mentioned in Arvind Kejriwal's Press Conference, gave a big statement regarding successor to PM Modi
Next Article
Lok Sabha Election 2024: अरविंद केजरीवाल के बयान में वसुंधरा राजे का जिक्र, पीएम मोदी के उत्तराधिकारी को लेकर दिया बड़ा बयान
Close
;