विज्ञापन
Story ProgressBack

सरकारी स्कूल के छात्र ने कबाड़ से बनाई ई-साइकिल, एक बार में चार्ज होकर 40 से 50 किमी चलती है

संदीप बताते हैं कि, एक बार सूरज की रोशनी से बैटरी फुल चार्ज होने के बाद 40 से 50 किलोमीटर साइकिल बिना पैडल मारे चला सकते हैं. इसको बनाने में उसे 4 महीने समय लगा है. इस साइकिल से स्कूल से घर आने जाने मैं संदीप को मदद मिलती है. 

सरकारी स्कूल के छात्र ने कबाड़ से बनाई ई-साइकिल, एक बार में चार्ज होकर 40 से 50 किमी चलती है
बनाई गई साइकिल के साथ छात्र संदीप

Ajmer News: राजस्थान के अजमेर में एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र ने कबाड़ से सोलर ऊर्जा से चलने वाली साइकिल बना कर कमाल कर दिया. 11वीं क्लास में पढ़ने वाले छात्र संदीप ने जुगाड़ और ई-वेस्ट की मदद से सौर ऊर्जा से चलने वाली साइकिल बनाई है. जिसकी चारों तरफ तारीफ़ हो रही है. संदीप ने जुगाड़ और ई वेस्ट की मदद से सौर ऊर्जा से चलने वाली साइकिल बना डाली, यह साइकिल एक बार सूरज की किरणों से चार्ज होकर करीब 40 किलोमीटर प्रतिदिन चलती है.

पिछले 6 महीने में संदीप अपनी पढ़ाई के साथ-साथ साइकिल बनाने में भी समय दिया करता था. संदीप ने बताया कि सौर ऊर्जा से चलने वाली साइकिल बनाने के लिए एक पुरानी साइकिल, पुरानी बैटरी ,सेंसर और सोलर बेनर, लगाया है.  बैटरी से मोटर चलती है सेंसर से सूर्य से आने वाली रोशनी को बढ़ाने का काम करती है, जिससे सेंसर से आने वाले 5 वोल्ट बढ़कर 10 वोल्ट का हो जाएगा इस प्रक्रिया से बैटरी फुल चार्ज हो जाएगी.

एक बार चार्ज करने के बाद 40- 50 KM चलती है साइकिल

संदीप बताते हैं कि, एक बार सूर्य की रोशनी से बैटरी फुल चार्ज होने के बाद 40 से 50 किलोमीटर साइकिल बिना पैडल मारे चला सकते हैं. इस साइकिल से स्कूल से घर आने जाने मैं संदीप को मदद मिलती है. चोपड़ा स्कूल के प्राचार्य शंभू सिंह लांबा ने बताया कि, संदीप होनहार छात्र है. प्राचार्य ने कहा कि संदीप को विज्ञान विषय दिलाने के लिए कहा गया, मगर संदीप ने आर्ट विषय लिया. पहले संदीप स्कूल में छोटे-छोटे मॉडल बनाया करता था. इस बार कबाड़ समझकर जिस साइकिल को फेंक दि थी उस साइकल मे संदीप ने जान फूंक दी है.

यह भी पढ़ें- 30 साल कांग्रेस में, सरपंच से CWC मेंबर तक का सफर; जानिए कौन हैं महेंद्रजीत सिंह मालवीय जो आज भाजपा में होंगे शामिल!

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
14 फ़रवरी को अबूझ मुहूर्त में बीकानेर ज़िले में 500 और प्रदेश भर में होंगी 30 हज़ार से ज़्यादा शादियां
सरकारी स्कूल के छात्र ने कबाड़ से बनाई ई-साइकिल, एक बार में चार्ज होकर 40 से 50 किमी चलती है
Rajasthan BJP MLA Atul Bhansali Mirchi Bada Love, often shown on mirchi bada Shop in Jodhpur
Next Article
मिलिए मिर्चीबड़े के शौकीन राजस्थान के भाजपा विधायक से, लाल बत्ती की गाड़ी छोड़ दुकानों पर आते नजर
Close
;