विज्ञापन

सास-बहू ने अपने ही घर में कर डाली 35 लाख की चोरी, वजह हैरान करने वाली... पुलिस को हुआ था शक

राजस्थान के अजमेर में एक बहू और चाची सास को 35 लाख के गहने और नकदी चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया. जिसमें सामने आया कि दोनों ने कर्ज और लग्जरी लाइफ के लिए चोरी की थी.

सास-बहू ने अपने ही घर में कर डाली 35 लाख की चोरी, वजह हैरान करने वाली... पुलिस को हुआ था शक
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

Rajasthan News: राजस्थान के अजमेर जिले में क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने एक हैरान करने वाला मामला सुलझाया है. जहां सामने आया की इंसान अपनी चाहत को पूरा करने के लिए कुछ भी कर सकता है. क्योंकि जिले में पुलिस ने एक बहू अंजली जैन और उनकी चाची सास रूचि जैन को अपने ही घर से 35 लाख रुपये से ज्यादा के गहने और नकदी चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया.

इस घटना में सबसे चौकने वाली बात ये है कि उन्होंने चोरी लग्जरी लाइफ जीने के लिए की थी. यह घटना अब इलाके में चर्चा का विषय बन गई है.  

कर्ज और लग्जरी लाइफ ने बनाया चोर

पुलिस जांच में पता चला कि अंजली जैन और रूचि जैन की जिंदगी की चाहत ने उन्हें चोरी की राह पर धकेल दिया. रूचि जैन कर्ज के बोझ तले दबी थीं. वहीं अंजली शानदार और महंगी जिंदगी जीना चाहती थीं. इस लालच ने दोनों को अपने ही परिवार के खिलाफ साजिश रचने के लिए मजबूर कर दिया.

ऐसे रची चोरी की योजना

पुलिस के मुताबिक, अंजली ने 6 मई 2025 को अपनी बच्ची की देखभाल का बहाना बनाकर सास सुमन जैन और ससुर को जयपुर बुलाया. इस दौरान उसने पहली बार चोरी की योजना बनाई लेकिन हिम्मत नहीं जुटा पाई. बाद में चाची सास रूचि के साथ मिलकर उसने इस वारदात को अंजाम दिया. 10 जुलाई को जब सुमन जैन जयपुर गई थीं, तब घर से सोने-चांदी के गहने और 60 हजार रुपये नकद गायब हो गए. सुमन का बेटा शुभम 9 जुलाई को घर लौटा तो उसे ताले खुले मिले और अलमारी खाली थी.

पुलिस को शुरुआत से था शक

पुलिस को शुरू से ही घरवालों पर शक था क्योंकि घर में कोई तोड़फोड़ नहीं हुई थी. ताले चाबी से खोले गए थे. पड़ोसियों ने बताया कि घटना के समय अंजली घर पर दो बार आई थी. मोबाइल लोकेशन से भी अंजली और रूचि की मौजूदगी की पुष्टि हुई. सख्त पूछताछ में दोनों ने चोरी की बात कबूल कर ली.

लालच ने तोड़ा भरोसा

जांच में सामने आया कि सास के गहनों को देखकर अंजली का मन डोल गया. रूचि ने कर्ज चुकाने के लिए उसका साथ दिया. दोनों ने मिलकर अपने ही घर को निशाना बनाया.

यह भी पढ़ें- Rajasthan Tourism: बरसात में खिल रहा राजस्थान, पर्यटकों से गुलज़ार हुआ पिंक सिटी जयपुर और लेक सिटी उदयपुर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close