
Rajasthan: जयपुर समेत पूरा राजस्थान में इस वक्त पर्यटकों से गुलजार है. दरअसल, स्वतंत्रता दिवस के साथ वीकेंड की छुट्टी है. लगातार तीन दिन की छुट्टी होने के कारण राजधानी में पर्यटकों की भरमार है. राजधानी के सभी होटल बुक है. इस वीकेंड लगभग 100 करोड़ रुपए के व्यापार की उम्मीद है. इसके साथ ही बरसात का सुहावना मौसम है. इसलिए जयपुर और राजस्थान पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है.
जयपुर में बारिश की फुहारों के बीच पर्यटक हवामहल घूमने निकले. हवामहल के सामने फोटो सेशन हुए और पर्यटकों ने चौपड़ के बाजार में खूब शॉपिंग की. शशांक और पूजा नैनीताल से जयपुर घूमने आए हैं. वे हवामहल पर शॉपिंग करने निकले. पूजा ने यहां जयपुर की ज्वैलरी और बांधनी दुपट्टे खरीदे.
''जयपुर के लिए कनेक्टिविटी भी अच्छी''
शशांक ने बताया कि इस वक्त जयपुर का मौसम बहुत अच्छा है. लॉन्ग वीकेंड था और इस वक्त पहाड़ों में घूमना रिस्की है. इसलिए जयपुर आ गए. जयपुर के लिए कनेक्टिविटी भी अच्छी है. पूजा ने बताया कि उन्होंने खूब शॉपिंग की है. काफी बैंगल्स खरीदे हैं. और वे जयपुर से बेडशीट और फेमस जयपुरी रजाई भी ले जाने वाली हैं.
गोरखपुर से अपनी बहन त्रिशला के साथ जयपुर घूमने आई अभिलाषा ने बताया कि ईस बार छुट्टी थी इसलिए वे इस समय जयपुर आई हैं. इस वक्त मौसम बहुत अच्छा है. वे जब भी जयपुर आती हैं, आमेर घूमने जरूर जाती है. इसके अलावा उन्हें जयपुर से कपड़े और ज्वैलरी खरीदना पसंद है.
उदयपुर में भी पर्यटकों की भरमार
वहीं, उदयपुर में भी पर्यटकों की भरमार है. सुहाने मौसम के बीच भारी संख्या में पर्यटक फतेहसागर झील और सहेलियों की बाड़ी घूमने पहुंचे. राजस्थानी वेशभूषा में फोटो शूट भी करवाया. इस दौरान पर्यटकों ने बताया कि उदयपुर का मौसम बहुत अच्छा है. उदयपुर के 70 प्रतिशत होटल बुक हो चूके हैं और पर्यटक लगातार आ रहे हैं. होटल एसोसिएशन उदयपुर के उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि बड़ी संख्या में पर्यटक उदयपुर पहुंच रहे हैं.
यह भी पढ़ें- 'सरकार जो कहती है मुझे वही कहना पड़ता है, जाएं तो कहां जाएं ?' छात्रसंघ चुनाव पर बोले मंत्री किरोड़ी