IAS Athar Aamir Khan: आईएएस अतहर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. एक पब्लिक सर्वेंट होने के नाते उनका मानना है कि लोगों को अपनी जिंदगी का हर पल उन लोगों के साथ शेयर करना चाहिए जो आपके सुख-दुख से जुड़े हों. इसी वजह से वह अपनी लाइफ की हर बेहतरीन पल को वह सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के साथ शेयर करते हैं. उन्होंने अपनी लव लाइफ से लेकर अपने बेटे इहान के जन्म तक की हर खुशी अपने फैन्स के साथ शेयर की है. और अब वह इसे आगे बढ़ाते हुए अपनी जिंदगी के नए मोड़ को एन्जॉय कर रहे हैं. फिलहाल वह अपने बेटे इहान के साथ अपनी डैड लाइफ में काफी खुश नजर आ रहे हैं.
पाप अतहर बेबी इहान को लेकर पहुंचे सैलून
वो अक्सर बेटे इहान के साथ अपनी अपडेट्स शेयर करते रहते हैं. पिछली बार उन्होंने बेटे के साथ लॉन्ग ड्राइव का वीडियो शेयर किया था. जिसमें वो उसे सीने से लगाए हुए थे. हाल ही में उन्होंने बेटे के साथ सैलून का वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो इहान को गोद में बिठाकर उसके बाल कटवा रहे हैं. इस वीडियो में इहान बेहद क्यूट लग रहे हैं. पापा अतहर के साथ बेबी इहान भी बाल कटवाकर बेहद खुश नजर आ रहे हैं. वो अपनी नन्हीं आंखों से बड़े ही क्यूट अंदाज में बार्बर को देख रहे हैं. और साथ ही वो पापा अतहर की गोद से बार-बार स्माइल पास कर रहे हैं.
डैड लाइफ को बेहद एन्जॉय कर रहे हैं पापा अतहर
पापा अतहर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि इस दुनिया में सबसे अच्छी चीज अपने बच्चे के बाल कटवाना है. अब इस वीडियो को उनके फैंस द्वारा 73 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. साथ ही क्यूट इहान की मेसमराइजिंग स्माइल ने सभी का दिल जीत लिया है, जिस पर फैंस ने दिल खोलकर प्यार बरसाया है. किसी ने इहान को उनके पापा की तरह सुपर क्यूट बताया तो किसी ने उन्हें क्यूटी पाई बताया. क्यूट इहान का वीडियो देखने के बाद @Wanirouf नाम के यूजर ने लिखा,"Tiny fingers, endless love"#Ehaan jgr ♥
कौन हैं IAS अतहर आमिर खान
अतहर आमिर खान आईएएस अधिकारी हैं. उन्होंने साल 2015 में 23 वर्ष की आयु में UPSC पास किया था. वह उस बैच के टॉपर्स में से एक थे. इंस्टाग्राम पर उनके 696 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. आईएएस अतहर आमिर खान ने हाईस्कूल की शिक्षा पूरी करने के बाद हिमाचल प्रदेश के आईआईटी मंडी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया. उन्होंने अपने पहले प्रयास में ही ऑल इंडिया रैंक (AIR) 2 हासिल की.
ट्रेनिंग के बाद उनकी नियुक्ति आईएएस अधिकारी के तौर पर राजस्थान कैडर में हुई. आईएएस अतहर आमिर खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. ट्रेनिंग के दौरान मुलाकात के बाद उन्होंने 2015 की यूपीएससी टॉपर आईएएस टीना डाबी से 2018 में उन्होंने शादी कर ली थी. हालांकि 2021 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया. इसके बाद उन्होंने मेहरीन काजी से शादी कर ली, जो पेशे से डॉक्टर हैं.
यह भी पढ़ें: IAS Athar Amir Khan: टीना डाबी के EX हस्बैंड लॉग ड्राइव पर निकले, बेटे संग वीडियो शेयर कर कही दिल की बात