विज्ञापन

Navratri 2024: यहां मां दुर्गा नहीं असुर की होती है पूजा, महिषासुर वध को छल मानता है ये समुदाय, जानिए मान्यता

Navratri 2024: समुदाय के लोगों का मानना है कि महिषासुर का वध केवल एक छल था, जिसमें देवी दुर्गा ने अन्य देवताओं के साथ मिलकर उनके पूर्वज की हत्या की.

Navratri 2024: यहां मां दुर्गा नहीं असुर की होती है पूजा, महिषासुर वध को छल मानता है ये समुदाय, जानिए मान्यता
Navratri 2024: भारत का वो हिस्सा जहां नवरात्रि में महिषासुर की होती है पूजा.

Navratri 2024: इस समय पूरे देश में नवरात्रि की धूम है. जगह-जगह मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित की गई है. लोग घरों में कलश स्थापित कर मां की पूजा कर रहे हैं. बंगाल, बिहार, झारखंड की दुर्गा पूजा पूरे देश में प्रसिद्ध है. इसके इतर अन्य राज्यों में भी जोर-शोर से मां की पूजा की जा रही है. लेकिन देश में कुछ ऐसे भी मंदिर हैं जहां लोग नवरात्रि में महिषासुर की पूजा करते हैं. आइए जानते हैं क्या है पूरी कहानी और क्या है इसके पीछे की वजह. 

छत्तीसगढ़ के जशपुर में महिषासुर की पूजा

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के मनौरा विकासखंड में एक अलग ही परंपरा देखने को मिलती है. यहां के लोग खुद को राक्षसराज महिषासुर का वंशज बताते हैं. समुदाय के लोग महिषासुर की पूजा करते हैं और इसे अपने पूर्वज के प्रति श्रद्धांजलि मानते हैं. इतना ही नहीं, वह इस परंपरा को बड़े गर्व के साथ निभाते हैं.

महिषासुर का वध छल मानते हैं लोग

समुदाय के लोगों का मानना है कि महिषासुर का वध केवल एक छल था, जिसमें देवी दुर्गा ने अन्य देवताओं के साथ मिलकर उनके पूर्वज की हत्या की. इस समुदाय के लोगों की जनजाति जशपुर के जरहापाठ, बुर्जुपाठ, हाडिकोन और दौनापठा जैसे स्थानों पर निवास करती है. इसके अलावा, बस्तर के कुछ हिस्सों में भी इस समुदाय के लोग महिषासुर को अपना पूर्वज मानते हैं.

इन लोगों के लिए महिषासुर ही इनके राजा

यह लोग नवरात्रि में दुर्गा पूजा में शामिल नहीं होते हैं. उनके अनुसार, देवी के प्रकोप से उनकी मृत्यु का डर रहता है. वह न केवल देवी की पूजा से दूरी बनाए रखते हैं, बल्कि अपने खेत, खलिहान में महिषासुर को अपना आराध्य देव मानकर उसकी पूजा करते हैं. उनके लिए महिषासुर राजा है, और उसकी मृत्यु पर खुशी मनाना उनके लिए असंभव है.

दीपावली के दिन भैंसासुर की भी होती है पूजा

यह समुदाय दीपावली के दिन भैंसासुर की भी पूजा करता है. स्थानीय ग्रामीण बताते हैं कि इस जनजाति के लोग नवरात्रि के दौरान किसी भी प्रकार के रीति-रिवाज या परंपरा का पालन नहीं करते हैं. वे अपने पूर्वजों की स्मृति में गहरे शोक में डूबे रहते हैं, जो उनके लिए एक महत्वपूर्ण भावना है. इन लोगों को अपने पूर्वज महिषासुर को लेकर काफी गर्व है और वह उसे अपनी सांस्कृतिक पहचान के रूप में मानता है.

राष्ट्रपति तक भेज चुके हैं ज्ञापन

इस समुदाय के लोगों ने मां दुर्गा की प्रतिमा के साथ महिषासुर की प्रतिमा न लगाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा था. यह कदम उन्होंने इसलिए उठाया था ताकि वह अपनी धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान को सुरक्षित रख सकें. इनका मानना है कि महिषासुर की पूजा उनके लिए सम्मान का प्रतीक है.

अपने समुदाय का अपमान मानते हैं महिषासुर का वध

जब नवरात्र के दौरान देवी दुर्गा की पूजा की जाती है, तो इस समय महिषासुर के वध की कथा का संदर्भ दिया जाता है, जो इस समुदाय के लिए अपमान का कारण बनता है. इसलिए, उन्होंने यह मांग की थी कि महिषासुर की प्रतिमा को पूजा में शामिल किया जाए ताकि उनकी धार्मिक आस्था का सम्मान हो सके.

यह भी पढे़ं - नवरात्रि में आकर्षण का केंद्र है कैलादेवी मंदिर, जानें राजपरिवार के कुलदेवी का 100 साल पुराना इतिहास 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
बाड़मेर में कपल ने देर रात सड़क पर किया हंगामा, नशे में धुत लड़के ने युवक पर चढ़ा दी कार
Navratri 2024: यहां मां दुर्गा नहीं असुर की होती है पूजा, महिषासुर वध को छल मानता है ये समुदाय, जानिए मान्यता
Govardhan Puja 2023: Crowd of devotees gathered in Shri Giriraj Talheti Ashram, See Pics
Next Article
Govardhan Puja Time: गोवर्धन पूजा आज, गिरिराज तलहटी में उमड़ा भक्तों का हुजूम, दुग्धाभिषेक कर मांग रहे मन्नत
Close