ED की कार्रवाई के विरोध में NSUI का उग्र प्रदर्शन, PM मोदी का पुतला फूंका, रोकीं अधिकारियों की गाड़ियां
गुरुवार को ED ने पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा और विधायक ओम प्रकाश हुड़ला के घरों पर छापा मारा. साथ ही वैभव गहलोत को एक मामले में समन भेजा है. कांग्रेस इस कार्रवाई को द्वेषपूर्ण बता रही है.
-
ED की कार्रवाइयों पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हम घबराने वाले नहीं हैं. कांग्रेस पार्टी व इसके नेता घबराने वाले नहीं हैं. चाहे वे कितना ही ईडी का दुरुपयोग करें. गहलोत ने कहा, ईडी भाजपा की ऐसी हालत खराब करेगी. गांव-गांव बात फैल जाएगी कि ये टिड्डी दल की तरह ही ईडी का उपयोग कर रहे हैं.