विज्ञापन

जन्माष्टमी पर जगमग हुए राजस्थान के सभी मंदिर, कान्हा के भक्ति में डूबे भक्त; देखें तस्वीरें

जयपुर समेत कई जिलों की मंदिरों में सुबह से भक्तों ताता लगा रहा है. मंदिर में सभी भक्त रात 12 बजे गोविन्द के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कई जगह यशोदा नंदन के आगमन पर ख़ुशियाँ दर्शातीं हुईं झाँकियाँ लगा कर घरों को सजाया है.

  • जयपुर समेत कई जिलों की मंदिरों में सुबह से भक्तों ताता लगा रहा है. मंदिर में सभी भक्त रात 12 बजे गोविन्द के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कई जगह यशोदा नंदन के आगमन पर ख़ुशियाँ दर्शातीं हुईं झाँकियाँ लगा कर घरों को सजाया है.
  • जयपुर समेत कई जिलों की मंदिरों में सुबह से भक्तों ताता लगा रहा है. मंदिर में सभी भक्त रात 12 बजे गोविन्द के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कई जगह यशोदा नंदन के आगमन पर ख़ुशियाँ दर्शातीं हुईं झाँकियाँ लगा कर घरों को सजाया है.
  • जयपुर समेत कई जिलों की मंदिरों में सुबह से भक्तों ताता लगा रहा है. मंदिर में सभी भक्त रात 12 बजे गोविन्द के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कई जगह यशोदा नंदन के आगमन पर ख़ुशियाँ दर्शातीं हुईं झाँकियाँ लगा कर घरों को सजाया है.
  • जयपुर समेत कई जिलों की मंदिरों में सुबह से भक्तों ताता लगा रहा है. मंदिर में सभी भक्त रात 12 बजे गोविन्द के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कई जगह यशोदा नंदन के आगमन पर ख़ुशियाँ दर्शातीं हुईं झाँकियाँ लगा कर घरों को सजाया है.
  • जयपुर समेत कई जिलों की मंदिरों में सुबह से भक्तों ताता लगा रहा है. मंदिर में सभी भक्त रात 12 बजे गोविन्द के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कई जगह यशोदा नंदन के आगमन पर ख़ुशियाँ दर्शातीं हुईं झाँकियाँ लगा कर घरों को सजाया है.
  • जयपुर समेत कई जिलों की मंदिरों में सुबह से भक्तों ताता लगा रहा है. मंदिर में सभी भक्त रात 12 बजे गोविन्द के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कई जगह यशोदा नंदन के आगमन पर ख़ुशियाँ दर्शातीं हुईं झाँकियाँ लगा कर घरों को सजाया है.
  • जयपुर समेत कई जिलों की मंदिरों में सुबह से भक्तों ताता लगा रहा है. मंदिर में सभी भक्त रात 12 बजे गोविन्द के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कई जगह यशोदा नंदन के आगमन पर ख़ुशियाँ दर्शातीं हुईं झाँकियाँ लगा कर घरों को सजाया है.
  • उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आज जयपुर में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर 'समरस भारत सेवा संस्थान' के महोत्सव में भाग लिया.
  • जयपुर समेत कई जिलों की मंदिरों में सुबह से भक्तों ताता लगा रहा है. मंदिर में सभी भक्त रात 12 बजे गोविन्द के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कई जगह यशोदा नंदन के आगमन पर ख़ुशियाँ दर्शातीं हुईं झाँकियाँ लगा कर घरों को सजाया है.
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं