विज्ञापन
This Article is From May 04, 2024

Rajasthan: कोटा में जिस कोचिंग के बाहर पिता लगाते हैं जूस की दुकान उसी में पढ़ कर बेटी ने किया JEE मेंस क्लियर

करीना ने बताया कि, मैंने कभी सपने में नहीं सोचा था कि कोटा जाकर JEE की तैयारी कर सकूंगी. कोटा में पापा-चाचा आए तो उन्हें लगा कि मुझे यहां आना चाहिए और कोटा के बारे में जितना सुना था, उससे भी अच्छा शहर है. कोचिंग में मुझे पूरा सपोर्ट मिला. पढ़ने का इतना अच्छा माहौल मिला कि मैं अपना सपना साकार करने की तरफ बढ़ रही हूं.

Rajasthan: कोटा में जिस कोचिंग के बाहर पिता लगाते हैं जूस की दुकान उसी में पढ़ कर बेटी ने किया JEE मेंस क्लियर
अपने पिता और चाचा के साथ बैठी करीना

Kota News: कहते हैं कोटा की हवा में पढ़ाई है. यहां का माहौल है जो पढ़ने के लिए प्रेरित करता है और आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन देता है. इस बार कहानी है ऐसे पिता की जो परिवार पालने के लिए कोटा के रोड नं.1 पर रिलायबल इंस्टीट्यूट के सामने जूस की थड़ी लगाते हैं. रिलायबल कोचिंग टीचर्स को बेटी के बारे में बताया था तो उन्होंने बेटी को पढ़ाने की जिम्मेदारी ली. बेटी ने मेहनत की, पहले चांस में 12वीं के साथ जेईई-मेंस क्रेक की और अब एडवांस्ड की तैयारी कर रही है.

बेटी करीना ने जेईई मेंस में एससी कैटेगरी में 43367 रैंक प्राप्त की है. ओवरआल रैंक 586985 है और NTA स्कोर 61.0211990 है. दसवीं में 77 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे. पिता भरत कुमार और चाचा करण कुमार दोनों साथ ही किराये से रहते हैं. भरत कुमार की सुनने की क्षमता 10 प्रतिशत है, इसलिए भाई के साथ मिलकर थड़ी चलाते हैं.

कोरोना में कोटा में फंस गया परिवार 

करीना का परिवार छत्तीसगढ़ में रहता है. कच्चा घर है. पिता भरत कुमार चौथी पास हैं और मां गंगा 12वीं पास है. कोटा आने की कहानी रोजगार की खोज में शुरू हुई. दोनों भाई दिल्ली में निर्माण कार्य में मजदूरी करते थे. भरत कुमार मिस्त्री थे तो भाई करण फोरमैन थे. कोटा में यहां रोड नं.1 पर ही एक मल्टीस्टोरी अपार्टमेंट बनना था, तो निर्माण कार्य से जुड़ी कंपनी ने इन्हें कोटा भेज दिया. लेजिन कोरोना में यहीं फंस कर रह गए. 

जूस की दुकान लगाते हैं पिता 

कोरोना लॉकडाउन खत्म हुआ तो रोजगार का संकट सामने आ गया. प्रोजेक्ट बंद थे. तभी दोनों भाइयों ने रोड साइड पर बच्चों के लिए चाय-पानी और जूस का काम करना शुरू कर दिया. उधर, छत्तीसगढ़ में बेटी ने 2022 में दसवीं कक्षा अच्छे नम्बर से पास की. कोटा में रहकर शिक्षा का महत्व समझ चुके पिता और चाचा ने बेटी को कोटा बुलाकर यहां पढ़ाने का निर्णय लिया ताकि वो अपना भविष्य बना सके. इस तरह करीना का कोटा आना तय हुआ. 

फिलहाल कोटा में जिस मल्टीस्टोरी को बनाया था, उनके मालिकों ने स्थिति देखकर उसी बिल्डिंग में एक फ्लैट रियायत पर किराये पर दिया हुआ है. दो कमरों में दोनों भाईयों का परिवार रहता है. घर में सुविधा के नाम पर खाना बनाने के लिए गैस है.  दोनों भाइयों के चेहरों पर आज खुशी है कि करीना का रिजल्ट आया है और वो जेईई-मेन में सफल हुई है, अब एडवांस्ड की तैयारी कर रही है. 

कोटा ने हर कदम पर दिया साथ 

करीना के चाचा करण कुमार ने बताया कि, कोटा हमारे हर कदम पर साथ रहा है. दिल्ली से यहां आए थे तो पता नहीं था कि जीवन का इतना समय यहां बीतेगा. यहां काम करना शुरू किया, लोगों से मेल-मिलाप बढ़ा तो कोविड में उनका अपनापन नजर आया. हमें लॉकडाउन के दौरान पूरा सहयोग किया. इसके बाद लगा कि कोटा में रहकर ही स्टूडेंट्स के लिए कुछ करते हैं तो थड़ी लगाकर काम करना शुरू कर दिया. यहां पूरे देश से आकर स्टूडेंट कॅरियर बनाते हैं. करीना पढ़ाई में अच्छी थी तो सोचा कि उसको भी कोटा बुला लें. परिवार में चर्चा की और वर्ष 2023 में करीना को कोटा बुलाया. मेरी थड़ी के सामने ही रिलॉयबल इंस्टीट्यूट संचालित हैं. 

रिलायबल में बहुत सपोर्ट मिला

करीना ने बताया कि मैंने कभी सपने में नहीं सोचा था कि कोटा जाकर जेईई की तैयारी कर सकूंगी. कोटा में पापा-चाचा आए तो उन्हें लगा कि मुझे यहां आना चाहिए और कोटा के बारे में जितना सुना था, उससे भी अच्छा शहर है. रिलायबल में मुझे पूरा सपोर्ट मिला. पढ़ने का इतना अच्छा माहौल मिला कि मैं अपना सपना साकार करने की तरफ बढ़ रही हूं. अभी तो एडवांस्ड क्रेक करने की तैयारी कर रही हूं. आईआईटी से बीटेक करना चाहती हूं.

यह भी पढ़ें- बेटी पर मां की हत्या का जुर्म कबूल करने का बनाया था दबाव, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close