Rajasthan News: किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले राजस्थान के दो युवा प्रो कबड्डी लीग के 11वे सीजन में दमखम दिखाएंगे. पहली बार भरतपुर के दो खिलाड़ी इस लीग में भाग लेंगे. दोनों युवाओं के कोच एक ही हैं, जिन्होंने इन्हें मुकाम तक पहुंचाया है. डिफेंडर नितिन कुमार को जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) तो राइट रेडर विशाल चौधरी को यू मुंबा (U Mumba) ने खरीदा है.
2 साल के लिए नितिन को 21 लाख मिले
डिफेंडर नितिन कुमार ने बताया कि उन्हें प्रो कबड्डी लीग के 11वे सीजन के लिए जयपुर पिंक पैंथर ने दो साल के लिए 21 लाख में खरीदा है. 4 साल पहले उन्होंने कबड्डी खेलना शुरू किया और पिता किसान थे तो परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी. उन्होंने अपने पिता के साथ मजदूरी की. उनकी खासियत है कि वह रनिंग ब्लॉक और टैगिंग वन स्टेप ब्लॉक से विपक्षी को अंक नहीं लेने देते.
क्रिकेट छोड़कर कबड्डी में आजमाया हाथ
वहीं राइट रेडर विशाल चौधरी ने बताया कि उन्हें प्रो कबड्डी लीग के 11वे सीजन के लिए यू मुंबा ने एक साल के लिए 9 लाख रुपए में खरीदा है. उन्होंने बताया कि क्रिकेट खेलना अच्छा लगता था और उसी में जाने की इच्छा थी, लेकिन 5 साल पहले उनका मन बदला और कबड्डी खेलना शुरू किया. उनके पिता भी किसान हैं. उनकी खासियत दो टच में मास्टर और बोनस अंक लेने में माहिर हैं.
लोहागढ़ स्टेडियम में सीखे कबड्डी
नितिन कुमार और विशाल चौधरी दोनों के कोच संदीप सिंह हैं, जिन्होंने दोनों को लोहागढ़ स्टेडियम में कबड्डी के गुर सिखाए हैं. उन दोनों खिलाड़ियों का मानना है कि उनकी ही बदौलत वह इस मुकाम तक पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें:- KBC-16: कोटा कोचिंग सेंटर के टीचर का KBC में कमाल, रंग लाई सालों की मेहनत