
Rajasthan News: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस की सामान्य भर्ती परीक्षा (AIIMS CRE 2024) का रिजल्ट 21 मार्च को जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में राजस्थान की बेटी शर्मिला चौधरी (Sharmila Chaudhary) ने पूरे भारत में पहला स्थान (AIR-1) हासिल किया है. उनके इस कमाल की तारीफ राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री और लूणी विधायक जोगाराम पटेल (Jogaram Patel) ने भी की है.
'परिवार-क्षेत्र के लिए गौरवशाली क्षण'
भाजपा मंत्री पटेल ने एक्स पर लिखा, 'लूणी विधानसभा में केरू गांव के शिव सारणों की ढाणी निवासी शर्मिला चौधरी ने अपनी अद्भुत मेधा और कठिन परिश्रम से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) सीआरई परिणाम 2024 में संपूर्ण भारत में प्रथम स्थान प्राप्त कर एक नई मिसाल कायम की है. उनकी यह उपलब्धि न केवल परिवार और क्षेत्र के लिए गौरवशाली क्षण है, बल्कि समर्पण और दृढ़ इच्छाशक्ति से सफलता प्राप्त करने की प्रेरणा भी देती है. शर्मिला को इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं!'
लूणी की बेटी ने रचा इतिहास!
— Jogaram Patel (@JogarampatelMLA) March 21, 2025
विधानसभा क्षेत्र लूणी के केरु (शिव सारणों की ढाणी) निवासी शर्मिला चौधरी सुपुत्री श्री दुर्गारामजी सारण (सेवानिवृत्त इंडियन नेवी ऑफिसर) ने अपनी अद्भुत मेधा और कठिन परिश्रम से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) सीआरई परिणाम 2025 में संपूर्ण भारत… pic.twitter.com/9lr6KKMa6V
नेवी के रिटायर्ड अफसर हैं पिता
शर्मिला के पिता दुर्गारामजी सारण इंडियन नेवी के रिटायर्ड ऑफिसर हैं. सीआरई 2024 का आयोजन 26 से 28 फरवरी तक हुआ था. इस परीक्षा में शर्मिला ने 400 में से 270 अंक प्राप्त किए हैं. शर्मिला ने बताया कि पेपर अच्छे होने से उच्च रैंक की संभावना थी, मगर पूरे देश में टॉप रैंक हासिल करना सपने के सच होने जैसा है. शर्मिला ने सफलता का श्रेय माता-पिता और परिजनों के मार्गदर्शन व प्रेरणा को दिया.
पुनाराम चौधरी ने भी दी बधाई
भाजपा के पूर्व जोधपुर जिला प्रमुख पुनाराम चौधरी ने भी शर्मिला की तारीफ करते हुए कहा, 'केरू के शिव सारणों की ढाणी निवासी शर्मिला चौधरी सुपुत्री दुर्गाराम सारण ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) सीआरई परिणाम 2024 में संपूर्ण भारत में प्रथम रैंक हासिल की है. इसके लिए उन्हें हार्दिक बधाई. मैं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं.'
ये भी पढ़ें:- इंडो-पाक बॉर्डर पर पकड़ी गई महिला को वापस पाकिस्तान भेजने की तैयारी! JIC पूछताछ हुई पूरी
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.