Actor Narendra Khatri: कोचिंग सिटी कोटा के जवाई और जयपुर के निवासी नरेंद्र खत्री बॉलीवुड फिल्म 'लापता लेडीज' को लेकर सुर्खियों में हैं. किरण राव निर्देशित फिल्म में निर्मल खत्री की जबर्दस्त एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है.आमिर खान के प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म में नरेंद्र खत्री के अभिनय को खूब सराहा जा रहा है.
लापता लेडीज में अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए नरेंद्र कहते हैं कि कोविड की सेकेंड वेव के दौरान फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर का फोन आया, उन्होंने मुझे ऑडिशन देने के लिए कहा और बोला कि हो सकता है, इस फिल्म में आपके डायलॉग रहे भी या नहीं.
जयपुर के महाराजा कॉलेज और बीई जोधपुर के एमबीएम कॉलेज से शिक्षा ग्रहण करने वाले एक्टर नरेंद्र खत्री का ससुराल कोटा के स्टेशन क्षेत्र में है, जहां वो अक्सर आते हैं. कोटा में फिल्म टूरिज्म के भरपूर संभावनाओं की सराहना करते हुए नरेंद्र कहते है पहले भी बॉलीवुड की कई मूवी की शूटिंग कोटा में हुई हैं और आगे भी शूटिंग के लिए फिल्मकार यहां आएंगे.
करीब 12 सालों से अभिनय के क्षेत्र में सक्रिय नरेंद्र खत्री बॉलीवुड की कई सफल फिल्मों में काम करने के साथ-साथ 300 से ज्यादा टीवी विज्ञापन में काम कर चुके हैं. लापता लेडीज में अपनी एक्टिंग से लोगों से मिल रही सराहना को हाथों-हाथ लेते हुए नरेंद्र ने कहा कि अब उनकी जिम्मेदारी और बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें-इस फिल्म ने 10 दिन में कमा लिए 1800 करोड़ रुपए, 1 मार्च को रिलीज हुई थी फिल्म