Rajasthan News: राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में एमएसएमई कॉन्क्लेव की तैयारियों के सिलसिले में लघु उद्योग भारती की कोर टीम की समीक्षा बैठक हुई. बैठक को संबोधित करते हुए लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा ने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक माहौल बनाने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम को साकार करने की जरूरत है, क्योंकि जब भी कोई उद्यमी कोई नया उद्यम शुरू करता है, तो उसे कम से कम 20 से अधिक विभागों के चक्कर लगाने पड़ते हैं और आखिरकार वो निवेश नहीं हो पाता.
सेवा सदन, सहकार मार्ग संगठन के प्रदेश कार्यालय में रखी गई इस बैठक में घनश्याम ओझा ने कहा कि 20 लाख से अधिक के एमओयू अभी तक हो गए हैं. ये आकड़ा और भी ऊपर जा सकता है, लेकिन अगर इसके आधे भी धरातल पर आकार लेते हैं, तो प्रदेश की इकोनॉमी एक ट्रिलियन तक पहुँच सकती है. उन्होंने कहा कि विकसित भारत के लिए विकसित राजस्थान के लिए काम करना जरूरी है.
एमएसएमई कॉन्क्लेव के संयोजक महेंद्र मिश्रा ने जानकारी दी कि कॉन्क्लेव को लेकर उद्यमियों में बहुत उत्साह है और अभी तक 10 हजार से अधिक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं जो कि आयोजन स्थल की क्षमता से बहुत ज्यादा है. इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव नरेश पारीक, प्रदेश कोषाध्यक्ष अरुण जाजोदिया, प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र खुराना और नटवरलाल अजमेरा, जयपुर अंचल अध्यक्ष सुधीर गर्ग, महामंत्री सुनीता शर्मा, विष्णु शर्मा, नवरतन नरानिया, उदय भुवालका और पंकज गोयल भी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें-
Rajasthan Politics: विधायक बनते ही एक्शन में आए DC बैरवा, कहा- जिन कार्यकर्ताओं ने मेरी खिलाफत की...