
One State One Election In Rajasthan: राजस्थान में वन स्टेट वन इलेक्शन को लेकर सरकार की कवायद तेज हो गई है. सोमवार को 49 नगर निकायों में प्रशासक की नियक्ति करके भजनलाल सरकार ने वन स्टेट वन इलेक्शन लागू करने के संकेत दे दिए हैं. स्वायत्त विभाग की अधिसूचना के मुताबिक, राज्य की 49 नगर निकायों के निर्वाचित बोर्ड का 25 नवंबर को कार्यकाल खत्म हो रहा है. इसी को देखते हुए सरकार ने निर्वाचित बोर्ड के गठन होने तक इन सभी नगर निकायों में प्रशासक की नियक्ति कर दी.
पंचायत चुनाव के साथ इलेक्शन करवाने की मंशा
माना भी यहीं जा रहा था कि अगले साल पंचायत चुनाव के साथ इलेक्शन करवाने के लिए सरकार इन निकायों में प्रशासक की नियुक्ति करेगी. इसके लिए यूडीएच विभाग ने विधि विभाग को प्रस्ताव भी भेजा था. अब सरकार ने कार्यकाल खत्म होने के बाद इन 49 नगर निकायों में प्रशासक की नियुक्ति कर दी है. इसे वन स्टेट वन इलेक्शन की दिशा में बड़े संकेत के रूप में देखा जा रहा है.


झाबर सिंह खर्रा बोले- हर हाल में लागू होगा
यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा कई बार कह चुके हैं कि राजस्थान में हर हाल में वन स्टेट वन इलेक्शन लागू किया जाएगा. बीते बुधवार को भी झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि उनका और सरकार का यहीं विचार है कि सभी निकायों में वन स्टेट वन इलेक्शन के तहत एक साथ चुनाव करवाएं जाएं. राजस्थान सरकार की मंशा प्रदेश में 291 निकाय, 7 हजार पंचायतों में एक साथ चुनाव करवाने की है. चर्चा ये भी है कि राजस्थान सरकार अध्यादेश के जरिए वन स्टेट वन इलेक्शन पर फैसला कर सकती है.
यह भी पढ़ें-
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.