
Rajasthan News: बढ़ती चकाचौंध और भागम-भाग की जिंदगी में मानों कभी कभार लगता है कि जिंदगी पीछे छूट रही है और हम आगे बढ़ रहे हैं. मगर इन सबके बीच एक 'बीमारी' भी घर कर रही है, जोकि मेंटल डिप्रेशन को जन्म दे रही है. मानसिक बीमारी या अवसाद दोनों अलग अलग हैं. मानसिक बीमारी में इलाज तो चलता रहता है, मगर डिप्रेशन में आया व्यक्ति सीधे तौर पर मौत को ही गले लगा रहा है.
मनोवैज्ञानिक और ज्योतिषय दृष्टिकोण समझिए
इसके पीछे मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण मानें तो समाज में व्यक्ति आज अकेला पड़ रहा है और वह मौत को गले लगा रहा है. वहीं अगर ज्योतिषिय दृष्टिकोण से समझें तो पता लगता है कि घटती चंद्रमा की कलाएं मानसिक रोग को जन्म देती हैं, जोकि किसी हद तक भारी डिप्रेशन भी पैदा करती है. चंद्रमा चूंकि मन का कारक ज्योतिष में माना जाता है, इसकी कलाएं बढ़ने पर व्यक्ति का मन प्रसन्नचित रहता है तो घटती कलाएं मानसिक अवसाद बढ़ाती है.
ज्यादातर केस फंदा लगाकर आत्महत्या करने के
हालियां 9-10 के आकड़ों पर नजर डालें तो अभी चंद्रमा कृष्ण पक्ष से घटती कलाओं का संचार कर रही है और इन्हीं 9-10 दिनों में जोधपुर कमिश्नरेट में 11 लोगों ने सुसाइड किया है. ज्यादा केसेज फंदा लगाकर आत्महत्या के हैं. एक केस में सेना नायक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है. एक सेना के हवलदार ने फंदा लगाया था. कमिश्नरेट के जिला पूर्व एवं पश्चिम में पिछले 18 मार्च से 27 मार्च के बीच में 11 लोग सुसाइड कर चुके हैं. हालांकि इन सभी में कारण अज्ञात बताए जाते हैं. मगर यह भी माना जा सकता है कि मानसिक परेशानी के चलते यह कदम उठाएं गए होंगे. अन्यथा सीधे मृत्यु को गले लगाना हर किसी के बस की बात नहीं.
जोधपुर में किस दिन और कहां हुआ सुसाइड?
17 मार्च - सूरसागर के आंबों का बास में वृद्ध कमल किशोर ने फंदा लगाकर दी जान.
18 मार्च - देवनगर में मसूरिया नट बस्ती में युवक बबलू नट ने लगाया फंदा.
20 मार्च - एयरपोर्ट के शिकारगढ़ एरिया में शस्त्र एवं उपकरण गृह में सेना के हवलदार ने फंदा लगाकर दी जान.
22 मार्च - मंडोर स्थित मगजी की घाटी में युवक अजय कुमार ने लगाया फंदा.
23 मार्च - विवेक विहार के सांगरिया स्थित मामा अचलेश्वर नगर में युवक मुकेश बैरवा ने लगाया फंदा.
23 मार्च - नागौरी गेट में सरगरा कॉलोनी में राजू सोलंकी ने फंदा लगाकर दी थी जान.
23 मार्च - करवड़ में सेना नायक राकेश कुमार ने खुद की सर्विस राइफल से गोली मार कर किया सुसाइड.
24 मार्च - विवेक विहार के सांगरिया क्षेत्र में रेल से अज्ञात शख्स कटा.
24 मार्च - चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर-17 में नीट की तैयारी कर रहे छात्र रोहित भाटी ने लगाया था फंदा.
24 मार्च - माता का थान मदेरणा कॉलोनी में ममता नाम की महिला ने लगाया था फंदा.
25 मार्च - मंडोर में आरएसी जवान के क्वार्टर में उसकी पत्नी ने फंदा लगाकर खुदकुशी की.
ये भी पढ़ें:- प्रेमजाल में फंसा विधवा महिला से ढाई साल तक दुष्कर्म, ब्लैकमेल कर वसूले 15 लाख रुपये
ये VIDEO भी देखें