विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2025

अहमदाबाद विमान हादसे में राजस्थान के 13 लोगों की हुई मौत, दर्द में 7 परिवार

अहमदाबाद के भीषण विमान हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों में राजस्थान के 13 लोग भी शामिल हैं. 13 लोग राज्य के सात परिवारों से थे.

अहमदाबाद विमान हादसे में राजस्थान के 13 लोगों की हुई मौत, दर्द में 7 परिवार
Air India Flight Crash

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद प्लेन क्रैश में 241 लोगों की मौत हुई है. इसका दर्द पूरा देश झेल रहा है. क्योंकि यात्रियों में देश के अलग-अलग राज्यों के लोग शामिल थे. वहीं राजस्थान की बात करें तो अहमदाबाद के भीषण विमान हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों में राजस्थान के 13 लोग भी शामिल हैं. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि ये 13 लोग राज्य के सात परिवारों से थे. इनमें से पांच बांसवाड़ा, पांच उदयपुर और एक-एक बाड़मेर, बालोतरा और बीकानेर जिले से था.

तीन परिवार लंदन में शुरू करने जा रहे थे नई जिंदगी

इनमें से तीन परिवार लंदन में नई जिंदगी शुरू करने जा रहे थे. दुर्घटनाग्रस्त विमान में चढ़ने से ठीक पहले ली गई तस्वीरों में उनका उत्साह साफ झलक रहा था. लेकिन दुर्भाग्य से कुछ ही मिनटों में उनकी सारी खुशी त्रासदी में बदल गई जब विमान उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. राजस्थान से इस विमान में सवार लोगों में बालोतरा की खुशबू राजपुरोहित भी थीं, जो लंदन में अपने पति विपुल के पास जा रही थीं.

बांसवाड़ा के डॉ. प्रतीक जोशी और उनकी पत्नी डॉ. कोनी व्यास भी अपने तीन बच्चों के साथ लंदन जा रहे थे. प्रतीक चार साल से लंदन में अकेले रह रहे थे और हाल ही में अपने परिवार को साथ लाने के लिए लौटे थे.

कर्ज लेकर बेटे को बनाया था MBBS

अधिकारियों के अनुसार बाड़मेर जिले के बोर चारणान गांव के युवक जयप्रकाश चौधरी (20) की भी इस हादसे में मौत हो गई है. वह अहमदाबाद के बीजे मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस का छात्र था और दुर्घटनास्थल के पास एक छात्रावास में रह रहा था. विमान का मलबा गिरने से उसे गंभीर चोटें आईं और उसकी मौत हो गई. जयप्रकाश के किसान पिता धर्माराम ने अपने बेटे की पढ़ाई के लिए कर्ज लिया था. जयप्रकाश ने 2023 में नीट की परीक्षा पास की थी और वह एमबीबीएस की पढ़ाई का पहला साल पूरा कर रहा था. उसका पार्थिव शरीर आज उसके पैतृक गांव लाया गया, जहां बाड़मेर की जिलाधिकारी टीना डाबी और जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह वरिष्ठ अधिकारियों के साथ शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे.

जयप्रकाश के संस्कार में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी एकत्र हुए. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयप्रकाश के पिता से फोन पर बात कर दुख व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया.

इस बीच, कोटा का छात्र मयंक सेन इस हादसे में बाल-बाल बच गया. वह विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से कुछ क्षण पहले ही छात्रावास से बाहर निकला था.

एअर इंडिया का विमान एआई-171 गुरुवार दोपहर अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. अहमदाबाद से लंदन जा रहे विमान में 242 लोगों सवार थे. इस हादसे में विश्वास कुमार रमेश नाम के एक यात्री को छोड़कर बाकी सभी 241 लोग मारे गए. अधिकारियों ने बताया कि डीएनए पहचान पूरी होने के बाद अन्य पीड़ितों के शव उनके परिवारों को सौंप दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ेंः Ahmedabad Plane Crash: अधूरी रह गई गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी की बेटी की ख्वाहिश, राजस्थानी बहू का छलका दर्द

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close