विज्ञापन

पंचायती राज जुड़े 21 सदस्य असम और मिजोरम रवाना, नवाचारों को सीख राजस्थान में करेंगे लागू

इनमें जिला प्रमुख कोटा मुकेश मेघवाल समेत सरपंच, पंच और पंचायतीराज से जुड़े जनप्रतिनिधि शामिल हैं, ये उन राज्यों के पंचायतीराज व्यवस्था की कार्यप्रणाली का अध्ययन करेंगे.  

पंचायती राज जुड़े 21 सदस्य असम और मिजोरम रवाना, नवाचारों को सीख राजस्थान में करेंगे लागू
राजस्थान के पंचायती राज जुड़े 21 सदस्य असम और मिजोरम के दौरे पर गए हैं.

राजस्थान के पंचायती राज जुड़े 21 सदस्य असम और मिजोरम के दौरे पर गए हैं. शिक्षा एवं संस्कृत मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि 21 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल 16 से 19 नवंबर तक असम और मिजोरम के दौरे पर रहेगा. इस अध्ययन दौरे के दौरान वे वहां पंचायतीराज में हो रहे उत्कृष्ट कार्यों और नवाचारों को समझेंगे.

असम का मॉडल लागू करेंगे 

ये सदस्य उन राज्यों के पंचायतीराज व्यवस्था की कार्यप्रणाली का अध्ययन करेंगे. वहां पर किस तरह से काम होता है. वहां पंचायतीराज की इकाईयां क्या है. वहां और राजस्थान में क्या अंतर है. कौनसी ऐसी व्यवस्थाएं है, जिन्हें राजस्थान में और बेहतर किया जा सकता है. वहां पर लागू हो रहे मॉडल से किस तरह राजस्थान की व्यवस्था में सुधार हो सकते हैं. 

सरपंच और पंच से जुड़े जनप्रतिनिधि शामिल

इस दौरे का उद्देश्य राजस्थान की पंचायतों को और अधिक मजबूत, नवाचार-प्रधान और सक्षम बनाने की दिशा में कदम उठाना है. इस टीम में जिला प्रमुख कोटा मुकेश मेघवाल समेत सरपंच, पंच और पंचायतीराज से जुड़े जनप्रतिनिधि शामिल है.

यह भी पढ़ें: चचेरे भाई का रेता गला, युवक की मौके पर मौत; चल रहा था पार‍िवार‍िक विवाद 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close