विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2024

राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 में उतरेंगे 266 प्रत्याशी, जानें किस सीट पर सबसे ज्यादा उम्मीदवार मैदान में

राजस्थान में पहले चरण में 12 सीटों पर और दूसरे चरण में 13 सीटों पर मतदान कराया जाएगा. वहीं 25 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट तैयार हो गई है.

राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 में उतरेंगे 266 प्रत्याशी, जानें किस सीट पर सबसे ज्यादा उम्मीदवार मैदान में

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव में राजस्थान की 25 सीटों पर दो चरणों में मतदान होने वाले है. जहां पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी. वहीं 26 अप्रैल को दूसरे चरण की वोटिंग होने वाली है. पहले चरण में 12 सीटों पर और दूसरे चरण में 13 सीटों पर मतदान कराया जाएगा. वहीं 25 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट तैयार हो गई है. इस बार प्रदेश में 266 प्रत्याशी मुकाबले में हिस्सा ले रहे हैं. इसमें 247 पुरुष उम्मीदवार जबकि 19 महिला प्रत्याशी शामिल हैं.

पहले चरण में जहां 12 लोकसभा सीटों पर 114 प्रत्याशी चुनावी मैदान में होंगे. इसमें 102 पुरुष और 12 महिला प्रत्याशी शामिल हैं. वहीं 13 लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण में 152 प्रत्याशी मैदान में होंगे. इसमें 145 पुरुष और 7 महिला प्रत्याशी शामिल होंगी. 

सबसे ज्यादा चित्तौड़गढ़ में प्रत्याशी

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि सर्वाधिक 18 प्रत्याशी चित्तौड़गढ़ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं. वहीं, सबसे कम 4 प्रत्याशी करौली-धौलपुर में हैं. प्रवीन गुप्ता ने बताया कि 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में महिला प्रत्याशी हैं.जिसमें सर्वाधिक 3 महिलाएं भरतपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं. 

वर्ष 2019 के मुकाबले प्रत्याशी बढ़े

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2024 में वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले प्रत्याशियों की संख्या में वृद्धि हुई है. प्रदेश के सभी 25 लोकसभा निर्वाचन क्षेंत्रों में वर्तमान में 266 (247 पुरूष, 19 महिला) प्रत्याशी मुकाबले में हैं. वर्ष 2019 में कुल 249 (226 पुरूष, 23 महिला) प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। प्रत्याशी की संख्या 17 की वृद्धि हुई है.

लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रवार कुल प्रत्याशी: 2024 (2019)

गंगानगर: 9 (9)
बीकानेर: 9 (9)
चूरू: 13 (12)
झुंझुनू: 8 (12)
सीकर: 14 (12)
जयपुर ग्रामीण: 15 (8)
जयपुर: 13 (24)
अलवर: 9 (11)
भरतपुर: 6 (8)
करौली-धौलपुर: 4 (5)
दौसा: 5 (11)
नागौर: 9 (13)
टोंक-सवाई माधोपुर: 11 (8)
अजमेर: 14 (7)
पाली: 13 (8)
जोधपुर: 15 (10)
बाड़मेर: 11 (7)
जालोर: 12 (15)
उदयपुर: 8 (9)
बांसवाड़ा: 8 (5)
चित्तौड़गढ़: 18 (10)
राजसमंद: 10 (10)
भीलवाड़ा: 10 (4)
कोटा: 15 (15)
झालावाड़-बारां: 7 (7)

उल्लेखनीय है कि प्रथम चरण में 12 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 19 अप्रैल और दूसरे चरण में 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 26 अप्रैल को मतदान होगा. मतगणना 4 जून को होगी.

यह भी पढ़ेंः बाड़मेर-जैसलमेर सीट पर बीजेपी के चाणक्य की नजर, तैयार किया जा रहा रविंद्र भाटी के खिलाफ मास्टर प्लान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close