विज्ञापन

Rajasthan: साढ़े 5 लाख रुपए लेकर साइबर ठगों को छोड़ना 3 पुल‍िसकर्म‍ियों को पड़ा महंगा, SP ममता गुप्‍ता ने ल‍िया एक्‍शन 

Rajasthan: सवाई माधोपुर के पुलिस उपाधीक्षक उदय सिंह ने बताया कि साढ़े 5 लाख रुपए के लेनदेन की शिकायत म‍िली थी. जांच के बाद तीन पुल‍िसकर्म‍ियों को सस्‍पेंड कर द‍िया गया.

Rajasthan: साढ़े 5 लाख रुपए लेकर साइबर ठगों को छोड़ना 3 पुल‍िसकर्म‍ियों को पड़ा महंगा, SP ममता गुप्‍ता ने ल‍िया एक्‍शन 
सवाई माधोपुर की एसपी ममता गुप्‍ता ने साढ़े पांच लाख रुपए लेकर साइब ठगों को छोड़ने वाले 3 कांस्‍टेबल को सस्‍पेंड कर द‍िया गया.

Rajasthan: राजस्‍थान के सवाई माधोपुर में साढ़े 5 लाख रुपए लेकर 3 साइबर ठगों को छोड़ने के आरोप में 3 पुल‍िसकर्म‍ियों को निलंब‍ित कर द‍िया गया. इसकी जांच की ज‍िम्‍मेदारी एसपी ममता गुप्‍ता ने डीएसपी उदय स‍िंह मीणा को दी थी. जांच में पुष्‍ट‍ि होने के बाद मानटाउन थाने के 3 कांस्‍टेबल नरेश मीणा, व‍िजय गुर्जर और बुद्धि‍ गुर्जर को सस्‍पेंड कर द‍िया गया. इनके ख‍िलाफ केस चलाने की स‍िफार‍िश भी की गई है. ज‍िला पुल‍िस साइबर ठगों के खिलाफ अभ‍ियान चला रखा है.

ब‍िचौल‍िये ने कांस्‍टेबल से क‍िया था सौदा  

पुलिस उपाधीक्षक उदय सिंह ने बताया कि 6 लाख रुपए के लेनदेन की शिकायत म‍िली थी. जांच के बाद पुलिस अधीक्षक ने मानटाउन थाने के कांस्टेबल नरेश मीना, विजय गुर्जर और बुद्धि गुर्जर को निलंबित कर दिया.  मानटाउन थाना पुलिस ने जटवाड़ा खु़र्द के मकान से ऑनलाइन ठगी करते खवा खांडोज के सुरेन्द्र माली और उसके साथी तथा दुब्बी बनास के सोनू को पकड़ा था.  तीनों आरोपियों को छोड़ने के ल‍िए सूरवाल के ब‍िचौल‍िये से कांस्टेबल बुद्धि ने सौदा किया. 

कांस्टेबल व‍िजय को सस्‍पेंड कर द‍िया गया.

कांस्टेबल व‍िजय को सस्‍पेंड कर द‍िया गया.

आरोपी सोनू साइबर ठगी में वांछ‍ित था 

इसके बाद तीनों कांस्टेबलों ने पांच लाख 43 हजार रुपए लेकर छोड़ दिया. जबकि, आरोपी सोनू मानटाउन थाने में दर्ज साइबर ठगी मामले में वांछित था, जिसकी जांच कोतवाली थाना प्रभारी हरलाल सिंह कर रहे थे. उन्होंने मामले के वांछित आरोपी सोनू को बाद में गिरफ्तार कर लिया.

कांस्‍टेबल नरेश और कांस्‍टेबल बुद्ध‍ि को न‍िलंब‍ित कर द‍िया गया.

कांस्‍टेबल नरेश (नीली टी-शर्ट में ) और कांस्‍टेबल बुद्ध‍ि (सफेद शर्ट में) को न‍िलंब‍ित कर द‍िया गया.

जांच के बाद 3 कांस्‍टेबल पर ग‍िरी गाज 

मामला बिगड़ गया और तीनों कांस्टेबलों की शिकायत पुलिस अधिकारियों तक पहुंची, जिसकी गुप्त रूप से पुलिस उपाधीक्षक ने जांच की. इसके बाद जांच रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को सौंप दी.   पुलिस अधीक्षक ने मानटाउन थाने के उक्त तीनों कांस्टेबलों को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया. 

यह भी पढ़ें: बांसवाड़ा में घर में घुसकर 12 साल की बच्ची का गला रेतकर हत्‍या, नाक और कान के गहने लूट ले गए

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close