Ajmer Rail News: राजस्थान के अजमेर में बीती रात मालगाड़ी की 4 बोगियां बेपटरी हो गई. इससे कुछ घंटों के लिए यहां रेल परिचालन प्रभावित हुआ. मिली जानकारी के अनुसार अजमेर के ब्यावर के पास बांगड़ ग्राम के पास मालगाड़ी की 4 बोगियां पटरी से उतरी.
घटना की जानकारी के बाद के रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे. वहीं बचाव राहत ट्रेन को भी किया मौके पर किया गया. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. लेकिन कुछ घंटों के कई ट्रेनों के परिचालन में देरी हुई.
मालगाड़ी की 4 बोगियों के बेपटरी होने की यह घटना बीती रात 1:30 बजे की है. जानकारी के अनुसार मालगाड़ी को पीछे लेने के दौरान ड्रिलमेंट हुआ. ड्रिलमेंट के चलते कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट हुआ. कुछ ट्रेनें लेट भी हुई.
मालगाड़ी का रूट था तो यहां पर 8 घंटे बाद ट्रेन चलती है. कहने का मतलब जो आसपास के जो ट्रैक हैं सवारी गाड़ी वाले वह धीमी गति से निकली.
सियालदह एक्सप्रेस, अजमेर से जोधपुर, इस तरह की ट्रेनों को धीमी गति से निकल गया है जो करीब आधे घंटे लेट मानी जा रही है. पटरी पर ट्रेनों को लाने का कार्य जारी है. डीआरएम अजमेर भी मौके पर पहुंचे और हालातो का जायजा लिया. फिलहाल बेपटरी हुई बोगियों को पटरी पर लाने का काम जारी है. अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही इसे पूरा कर ट्रैक क्लियर करा लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें - कोहरे के कारण अजमेर में बड़ा हादसा, हादसे की शिकार हुई स्कूल बस, 40 बच्चे जख्मी, दो की मौत