Rajasthan News: राजस्थान के सिरोही जिले में बुधवार सुबह सीवेज कार्य के दौरान मिट्टी धसने से बड़ा हादसा हो गया, जिसमें दो मजदूरों की मौत हो गई. जबकि अन्य दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. जैसे ही ये सूचना प्रशासन तक पहुंची तो वहां हड़कंप मच गया, जिसके बाद तुरंत सभी बड़े अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए.
सुबह 6:30 बजे की घटना
आबूरोड एसडीएम विरमाराम ने बताया कि शहर के ब्रह्मपूरी रोड पर सीवरेज कंपनी का कार्य चल रहा था. बुधवार सुबह करीब 6.30 बजे अचानक से मिट्टी धस गई, जिसमें चार मजदूर नीचे दब गए. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और रूडीप की टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से मिट्टी हटाने का काम शुरू किया गया. चारों मजदूरों को बाहर निकालते ही 108 की मदद से राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो मजदूरों को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया. जबकि दो मजदूरों का इलाज जारी है. दोनों मृतक उत्तर प्रदेश के निवासी बताए जा रहे हैं.
राजस्थान में सीवरेज कार्य के दौरान मिट्टी धंसने से 4 मजदूर दबे, 2 की मौत, अन्य का इलाज जारी
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) March 13, 2024
पूरी खबर पढ़ें: https://t.co/wSLnirlq0Z#Rajasthan #accident #viral pic.twitter.com/oUfOPvR1IF
लापरवाही के कारण हादसा
हादसे कि सूचना मिलने पर माउंट आबू सीओ अचल सिंह देवड़ा, नगरपालिका अध्यक्ष मगनदान चारण, एसडीएम वीरमाराम, तहसीलदार मंगलाराम, शहर थानाधिकारी बंसीलाल मौके पर पहुंच गए और तेजी से काम करवाया. इसके बाद राजकीय अस्पताल में डॉ पीएन गुप्ता के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया, जो इस वक्त घायल मजदूरों का इलाज कर रही है. बताते चलें कि मजदूरों के मिट्टी में दबने की घटना का कारण लापरवाही माना जा रहा है, क्योंकि मौके पर सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम नहीं थे.
ये भी पढ़ें:- बैकफुट पर आए सचिन पायलट! कांग्रेस की दूसरी लिस्ट से नाम नदारद होने पर दिया ये जवाब