
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के नए प्रयोग से परीक्षा व्यवस्था में राहत मिली है. 7 सितंबर से होने वाली वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2024 से पहले ही बिना योग्यता वाले करीब 47 हजार अभ्यर्थियों आवेदन वापस ले लिए हैं. ये वे अभ्यर्थी थे जो परीक्षा के लिए आवश्यक योग्यता पूरी नहीं करते थे.
गलत सूचना पर होगी कार्रवाई
आरपीएससी सचिव रामनिवास मेहता ने स्पष्ट किया कि संदिग्ध पात्रता वाले अभ्यर्थियों को पहले ही नोटिस जारी कर 7 से 11 जुलाई तक अपने आवेदन संशोधित करने का अवसर दिया गया था. इसके बावजूद गलत सूचना देने वाले अभ्यर्थियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. ऐसे अभ्यर्थियों को पात्रता की जांच के दौरान दोषी पाए जाने पर परीक्षा से बाहर करने के साथ-साथ दंडात्मक कार्यवाही भी होगी.
आयोग की नई व्यवस्था से घटेगी परेशानी
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वरिष्ठ अध्यापक भर्ती के 2129 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 26 दिसंबर 2024 से 24 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन आमंत्रित किए थे. प्रदेशभर से 11.87 लाख आवेदन आए थे. इतनी बड़ी संख्या में आवेदन आने से परीक्षा संचालन में कठिनाई होती, लेकिन अयोग्य आवेदनों को पहले ही हटाने से परीक्षा प्रबंधन अब आसान होगा. आयोग का मानना है कि इस प्रयोग से भविष्य की परीक्षाओं में भी पारदर्शिता और सुव्यवस्था बढ़ेगी.
मुख्य बातें
- वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2024 में 47 हजार आवेदन निरस्त. या कह सकते हैं बिना योग्यता वाले अभ्यर्थियों ने लिए आवेदन वापस.
- आवेदन में गलत सूचना देने पर होगी कानूनी कार्रवाई.
- अब 11.40 लाख अभ्यर्थियों की ही होगी परीक्षा.
यह भी पढ़ें: लोकदेवता गोगा जी को रिझाने के लिए जहरीले सांपों और विषखोपड़ा का अखाड़ा, गले में डालकर झूमे