विज्ञापन

सचिन पायलट के गढ़ टोंक में नगर परिषद से जुड़ेंगे 6 पंचायत, लोगों ने कहा- विकास को तरस रहे पहले जोड़े गए वार्ड

6 पंचायतों को वार्डों में जोड़ने को लेकर टोंक में सियासत भी तेज हो गई है. सचिन पायलट ने इसका विरोध किया है तो दूसरी ओर कोर्ट में इसके खिलाफ अर्जी लगाई गई है.

सचिन पायलट के गढ़ टोंक में नगर परिषद से जुड़ेंगे 6 पंचायत, लोगों ने कहा- विकास को तरस रहे पहले जोड़े गए वार्ड

Tonk Delimitation: राजस्थान में परिसीमन का काम सरकार द्वारा करवाया जा रहा है. वहीं इस पर राजनीति भी तेज हो गई है. कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट के गढ़ टोंक में  स्वायत शासन विभाग द्वारा नगर परिषद में 6 ग्राम पंचायतों को जोड़ने के आदेश जारी कर नगर परिषद टोंक का विस्तार कर दिया है. शहर के वार्डो के परिसीमन का कार्य शुरू हो चुका है. हालांकि इसका विरोध खुद सचिन पायलट ने किया था. वहीं नए जोड़े गये गांवो को भी जल्द ही वार्ड बनाकर टोंक नगर परिषद से जोड़ दिया जाएगा.

6 पंचायतों को वार्डों में जोड़ने को लेकर टोंक में सियासत भी तेज हो गई है. एक ओर जंहा इस मामले को लेकर टोंक से विधायक सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पंचायत समिति टोंक के गांवों को पंचायत समिति के अधीन ही रखने की मांग की है. वहीं कोंग्रेस के नेता आंदोलन की रणनीति बनाने में जुटे हैं, तो दूसरी ओर टोंक जिले के प्रभारी ओर ऊर्जा मंत्री हीरा लाल नागर ने परिसीमन को विस्तार और विकास का धोतक बताया.

लोगों ने कहा पिछले जोड़े गए वार्ड विकास को तरस रहे

6 पंचायतों को वार्ड में जोड़ने के फैसले पर लोगों का कहना है कि पहले जोड़े गए वार्ड ही अब तक विकास को तरस रहे हैं. ऐसे में अब 10 किलोमीटर दूर गांव को जोड़ा जा रहा है. इसका विकास कैसे होगा इसका पता नहीं है.

अदालत का दरवाजा खटखटाने का फैसला

टोंक से विधायक और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने भी इस मामले में एंट्री करते हुए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नाम पत्र लिखकर कृषि आधारीत इन राजस्व गांवों को टोंक पंचायत समिति के अधीन ही रखने की मांग की है. वहीं कुछ जनप्रतिनिधियों ने स्वायत शासन विभाग की इस अधिसूचना के विरोध में अदालत का दरवाजा खटखटाने का फैसला कर अर्जी लगाई है.

इन 6 गांव को जोड़ा जाएगा

राजस्थान सरकार के स्वायत शासन विभाग के निदेशक टोंक की 6 ग्राम पंचायतों वाले राजस्व गांवों को नगर परिषद में जोड़ने की अधिसूचना जारी की थी. जिन ग्राम 6 ग्राम पंचायतों के गांवों को नगर परिषद में जोड़कर विस्तार किया जाना है. वह गांव है पालड़ा, डारडा हिंद, सोनवा, चंदलाई, बम्बोर और सोरण ग्राम पंचायतों के कई गांव जिसकी टोंक नगर परिषद में जोड़ने की अधिसूचना जारी किये जाने के बाद 60 वार्ड के नगरपरिषद का परिसीमन कर वार्ड बढ़ाए जाएंगे.

यह भी पढ़ेंः झाबर सिंह खर्रा ने कहा- परिसीमन राज्य सरकार का अधिकार, कांग्रेस इस पर कर रही केवल राजनीति

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close