
बूंदी जिले के देई थाना क्षेत्र में समेला महादेव बंसोली कुंड में एक बुजुर्ग का शव उतराता हुआ मिला. मृतक की पहचान बंसोली निवासी मांगीलाल मीणा (70) के रूप में हुई. मृतक शुक्रवार से ही लापता था. शव के हाथ-पैर बंधे होने से संदिग्ध मौत की आशंका गहराई है. देई थाना पुलिस के एएसआई ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार को मांगीलाल मीणा अचानक घर से गायब हो गए थे. जब देर रात तक वे घर नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला.
बहू ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
शुक्रवार को बुजुर्ग के बेटे रामस्वरूप मीणा की पत्नी ने देई थाने में ससुर की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. अगले दिन सुबह ग्रामीणों ने कुंड में शव उतराता देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी. एएसआई ज्ञानेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे, और परिजनों को बुलवाकर शव की पहचान करवाई. परिजन ने शव की पुष्टि मांगीलाल के रूप में की.
पुलिस और एफएसएल टीम की जांच
सूचना पर नैनवां पुलिस उपाधीक्षक राजूलाल मीणा, देई थानाधिकारी रामेश्वर जाट, एएसआई ज्ञानेन्द्र सिंह सहित पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा. एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा.
यह भी पढ़ें: फ्लैट में आग लगने से 2 बच्चों की मौत, भजन संध्या में गया था पिता और मां मुंबई में थी
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.