विज्ञापन
Story ProgressBack

भीलवाड़ा: RIICO में श्रमिक पर जानलेवा हमला करने वाले 8 बदमाश गिरफ्तार, CCTV फुटेज से हुई पहचान 

पुलिस ने जानलेवा हमले के आरोपी एक ही कस्बे उपनगर पुर के रहने वाले हैं. पुलिस ने हमलावर राजू गाडरी, राजू माली, लादूलाल माली, विनोद बिश्नोई, मुकेश तेली, कन्यालाल माली, ओम प्रकाश माली व कन्हैया लाल माली को देर रात गिरफ्तार कर लिया.

Read Time: 2 min
भीलवाड़ा: RIICO में श्रमिक पर जानलेवा हमला करने वाले 8 बदमाश गिरफ्तार, CCTV फुटेज से हुई पहचान 

Bhilwara News: भीलवाड़ा शहर के रिको एरिया में श्रमिक कमल गुर्जर पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने 8 हमलावर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. हमले को लेकर एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज पुलिस के लिए काफी मददगार साबित हुए.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने डिप्टी अशोक जोशी के नेतृत्व में बदमाशों की धर पकड़ के लिए स्पेशल टीम का गठन किया. स्पेशल टीम मुखबिर की सूचना और सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों को पकड़ने में कामयाब रही.

रिको एरिया में हुई थी श्रमिक पर जानलेवा हमले की घटना

भीलवाड़ा प्रताप नगर थाना क्षेत्र के रिको एरिया में श्रमिक पर जानलेवा हमले की घटना सामने आई थी. हमले में गंभीर रूप से घायल श्रमिक कमल गुर्जर को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज जारी है. श्रमिक पर हुए हमले से मजदूरों रोष व्याप्त हो गया. बाद में श्रमिक को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया.

आठ बदमाशों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने जानलेवा हमले के आरोपी एक ही कस्बे उपनगर पुर के रहने वाले हैं. पुलिस ने हमलावर राजू गाडरी, राजू माली, लादूलाल माली, विनोद बिश्नोई, मुकेश तेली, कन्यालाल माली, ओम प्रकाश माली व कन्हैया लाल माली को देर रात गिरफ्तार कर लिया.

हमले से पहले मारी टक्कर

कार में सवार होकर आए बदमाशों ने पहले बाइक सवार श्रमिक कमल गुर्जर को टक्कर मारी. टक्कर मारने के बाद सभी बदमाशों ने हथियारों के साथ कमल गुर्जर पर हमला किया .हमले में गंभीर रूप से घायल श्रमिक को लोगों के जमा होने पर बदमाश छोड़ भागे.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में बजरी माफियाओं के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की मशीनरी जब्त

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close