विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2024

कांग्रेस सरकार में बनाए गए 86 नगर पालिकाओं की होगी समीक्षा, सीएम भजनलाल ने दिए निर्देश

CM Bhajan Lal: कांग्रेस सरकार ने बनाए गए नगरीय निकायों की भाजपा सरकार समीक्षा करेगी. इसके लिए कमेटी गठित होगी. 

कांग्रेस सरकार में बनाए गए 86 नगर पालिकाओं की होगी समीक्षा, सीएम भजनलाल ने दिए निर्देश
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा.

CM Bhajan Lal: कांग्रेस सरकार में 86 नगर निकाय बनाए गए थे. भाजपा सरकार समीक्षा करेगी. जिन पंचायतों को नगर पालिका बनाया गया है, क्या वास्तव में उसकी जरूरत थी. पहले कांग्रेस सरकार ने पॉलीटिकल कारणों से तो ऐसा नहीं किया है. 

सीएम ने समीक्षा के दिए निर्देश 

सीएम कांग्रेस सरकार ने पॉलीटिकल कारणों से तो ऐसा नहीं किया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को नगरी विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग की बैठक में समीक्षा के निर्देश दिए. स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनसे कई जनप्रतिनिधि मिले हैं, जिन्होंने पालिका को वापस ग्राम पंचायत में बदलने की जरूरत जताई है. 

नगर पालिका बनाते समय सांसधनों की समीक्षा नहीं की गई 

आदिवासी क्षेत्रों में ऐसे मामले अधिक हैं. पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने पंचायतों को नगर पालिका बनाते समय न तो स्टाफ और संसाधनों की जरूरत की समीक्षा की और न ही वहां की जरूरत की समीक्षा की. कई पंचायतों के पालिका बनने के बाद वहां नरेगा में काम नहीं करा पाने की स्थिति बन गई है. 

सरकार के पास अनियमितताओं की शिकायत पहुंची 

शिकायतों पर चर्चा हुई तो मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जांच के आदेश दिए. गंभीर शिकायतों की जांच जल्द शरू होगी. कांग्रेस सरकार में चले इसे अभियान को लेकर भाजपा सरकार के पास अनियमितताओं की कई शिकायत पहुंची हैं. 

यह भी पढ़ें: जोधपुर सांप्रदायिक हिंसा: जोधपुर में धारा 144 लागू, पुलिस पथराव के बाद 51 लोग गिरफ्तार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close