विज्ञापन

Rajasthan: 50 साल के राजस्थान के डॉक्टर ने उठाया 442 किलो वज़न, वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीते 3 गोल्ड

डॉ. दीपक सिंह को बचपन से ही बॉडी बिल्डिंग का शौक था, लेकिन पढ़ाई पूरी कर वह डॉक्टरी के पेशे में आ गए. छह साल पहले उन्होंने वेटलिफ्टिंग में हाथ आज़माना शुरू किया.

Rajasthan: 50 साल के राजस्थान के डॉक्टर ने उठाया 442 किलो वज़न, वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीते 3 गोल्ड
डॉक्टर दीपक सिंह ने श्रीलंका में वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 3 गोल्ड जीते
NDTV

जिस उम्र में ज़्यादातर लोगों को लगता है कि अब सेहत को लेकर बहादुरी से बचना चाहिए, उसी उम्र में राजस्थान के एक डॉक्टर ने साबित कर दिखाया है कि जज़्बा हो तो उम्र आड़े नहीं आती. राजस्थान के भरतपुर जिले के एक डॉक्टर ने 50 वर्ष की उम्र में वेटलिफ़्टिंग की प्रतियोगिता में अव्वल स्थान लेकर देश का नाम रोशन किया है. डॉक्टर दीपक सिंह ने श्रीलंका में वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण पदक जीतकर हौसले और हिम्मत की मिसाल पेश की है.

तीन श्रेणियों में तीन स्वर्ण पदक

पावरलिफ्टर डॉ. दीपक सिंह ने श्रीलंका में आयोजित वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में तीन भार वर्ग में सबसे ज़्यादा वज़न उठाए. डॉ. सिंह ने 120 किलोग्राम भार वर्ग में बेंच प्रेस में 122 किलोग्राम वज़न उठाया. इसके बाद स्क्वाट वर्ग में 150 किलोग्राम और डेडलिफ्ट वर्ग में 170 किलोग्राम वजन उठाया. इस तरह से उन्होंने कुल 442 किलोग्राम भार उठाया और  तीनों ही श्रेणियों में तीन स्वर्ण पदक अपने नाम किए.

छह साल पहले शुरू किया वेटलिफ़्टिंग

डॉ. दीपक सिंह को बचपन से ही बॉडी बिल्डिंग का शौक था. लेकिन, पढ़ाई पूरी कर वह डॉक्टरी के पेशे में आ गए. छह साल पहले, वर्ष 2019 में उन्होंने राज्य स्तरीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लिया और इसके बाद उन्होंने पावरलिफ्टिंग में अपनी पहचान बनाई. उन्होंने राज्य स्तरीय स्वर्ण जीतने के बाद नेशनल प्रतियोगिताओं में भी पदक हासिल किया. वर्ष 2020 में उन्होंने वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भाग लिया जहां उन्होंने सिल्वर मेडल जीता.

चार साल बाद वह एक बार फिर वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में उतरे. उन्होंने श्रीलंका में हुई वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लिया जहां लगभग 15 देशों से 300 से अधिक वेटलिफ्टर्स आए थे. प्रतियोगिता में भारत से 60 खिलाड़ियों ने शिरकत की. डॉ. दीपक सिंह की इस उपलब्धि पर भरतपुर और पूरे देश में खुशी की लहर है.

ये भी पढ़ें-: राजस्थान के इस जिले की 4 छात्राओं ने बढ़ाया मान, CM के हाथों होंगी सम्मानित, मिलेगा 1.15 लाख का तोहफा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close