
Rajasthan News: चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार कस्बे में रामनवमी के जुलूस के दौरान बिना अनुमति के “लव जिहाद” शीर्षक से विवादास्पद झांकी निकालने और प्रशासनिक आदेशों की अवहेलना करने के आरोप में गंगरार पुलिस ने एक सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी शंभूलाल लखारा, बस्सी के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हैं. उस पर राजकार्य में बाधा, धार्मिक भावनाएं भड़काने और साम्प्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश का आरोप है.
पुलिस अधिकारियों ने इस झांकी आपत्ति जताई
यह पूरा मामला उस समय विवादों में घिर गया जब शोभायात्रा के दौरान ट्रैक्टर पर एक महिला की कृत्रिम, कटी-फटी लाश को झांकी के रूप में प्रस्तुत किया गया, जिसे “लव जिहाद” का शीर्षक दिया गया था. पुलिस अधिकारियों ने इस झांकी पर तत्काल आपत्ति जताई, क्योंकि इससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ने का खतरा था. झांकी में दिखाए गए खून जैसे रंग और बिखरे अंगों ने माहौल को तनावपूर्ण बना दिया.
पुलिस बोली- भीड़ ने उन्हें डराने-धमकाने की कोशिश की
पुलिस की समझाइश के बावजूद कस्बे के 25-30 लोग झांकी निकालने पर अड़ गए और सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए प्रशासन और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने रोड जाम किया, बाजार बंद कराने की धमकी दी और यहां तक कि खून-खराबा करने की चेतावनी भी दी. पुलिस का कहना है कि भीड़ ने उन्हें डराने-धमकाने की भी कोशिश की और साम्प्रदायिक तनाव फैलाने की मंशा से झांकी को जबरन जुलूस में शामिल किया.
पुलिस ने नहीं दी थी झांकी की अनुमति
उपखंड मजिस्ट्रेट द्वारा जारी अनुमति में यह स्पष्ट किया गया था कि शोभायात्रा में किसी भी प्रकार की उत्तेजक या साम्प्रदायिक झांकी की अनुमति नहीं होगी. इसके बावजूद, शंभूलाल लखारा समेत कई लोगों ने इन शर्तों की अवहेलना की. प्रशासन का मानना है कि यह न केवल एक नियम उल्लंघन है, बल्कि सामाजिक शांति को भंग करने का सुनियोजित प्रयास भी था.
यह भी पढ़ें - कभी JNU में कंडोम की संख्या बताई, भाजपा से भी हुए थे बाग़ी, कौन हैं विवादों के 'साथी' ज्ञानदेव आहूजा?