
Fire In Jaipur : जयपुर के सोडाला थाना इलाके के हसनपुरा स्थित एनबीसी के पास भीषण आग लग गई. जानकारी के मुताबिक़ आग गद्दों के एक गोदाम में लगी है. जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया.
जयपुर : सोडाला थाना इलाके के हसनपुरा स्थित एनबीसी के पास गद्दों के गोदाम लगी भीषण आग #Rajasthan pic.twitter.com/W9wMi1TW24
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) March 18, 2025
दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने के प्रयास में जुटी हुई हैं. आग की लपटें तेज होने के कारण राहत कार्य में मुश्किलें आ रही हैं, लेकिन काबू पाने की कोशिश जारी है.
(खबर अपडेट की जा रही है )
यह भी पढ़ें - राजस्थान कोचिंग सेंटर विधेयक-2025 आने से पहले कोचिंग संस्थानों में हड़कंप, धराशायी हो जाएगा व्यापार !