विज्ञापन
This Article is From Feb 26, 2024

जालोर में पर लगेगी वीर वीरमदेव की 3 टन वज़नी मूर्ति, पहाड़ी पर सेना के हेलीकॉप्टर से लगाई जाएगी मूर्ति

2 साल में बनी 3 टन वजनी मूर्ति
वीरमदेव फाउंडेशन ट्रस्ट अध्यक्ष देवेंद्र सिंह मोछाल ने बताया कि जालोर में कान्हड़देव के पुत्र वीर वीरमदेव की अष्टधातु से बनी 3 टन वजनी प्रतिमा टुंकाली की पहाड़ी पर लगाई जाएगी. इस मूर्ति को बनाने में 2 साल का समय लगा है. भव्य मूर्ति को आप 10 किमी दूर जवाई में खड़े होकर भी देख सकेंगे.

जालोर में पर लगेगी वीर वीरमदेव की 3 टन वज़नी मूर्ति, पहाड़ी पर सेना के हेलीकॉप्टर से लगाई जाएगी मूर्ति
कान्हड़देव के पुत्र वीर वीरमदेव की अष्टधातु से बनी 3 टन वजनी प्रतिमा.

Maharaja Kanhad Dev: खिलजी वंश का दिल्ली का सुल्तानअलाउद्दीन खिलजी की सेना को खदेड़ने वाले जालोर ज़िले के वीर वीरमदेव की कहानी को राजस्थान ही नहीं, देश का हर बच्चा जान सकेगा, क्योंकि वीरमदेव की 18 फीट ऊंची और 3 टन वजनी प्रतिमा टुंकाली पहाड़ी पर स्थापित की जाएगाी. प्रतिमा को इतनी ऊंचाई पर ले जाना आसान नहीं है, ऐसे में सेना के हेलिकॉप्टर के जरिए इसे पहाड़ी पर पहुंचाया जाएगा.

6 फीट चौड़ा व 10 ऊंचाई वाले मजबूत फाउंडेशन पर 18 फीट की इस प्रतिमा को हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर पहाड़ी पर स्थापित की जाएगी. डिफेंस मिनिस्ट्री की मदद से अब इस मूर्ति को पहाड़ी के उस स्थान पर लगाया जाएगा, जहां से 10 किमी दूर से भी इसे देखा जा सके.

ऐतिहासिक युद्ध की यादगार में बनाई गई मूर्ति 

2 साल में बनी 3 टन वजनी मूर्ति
वीरमदेव फाउंडेशन ट्रस्ट अध्यक्ष देवेंद्र सिंह मोछाल ने बताया कि जालोर में कान्हड़देव के पुत्र वीर वीरमदेव की अष्टधातु से बनी 3 टन वजनी प्रतिमा टुंकाली की पहाड़ी पर लगाई जाएगी. इस मूर्ति को बनाने में 2 साल का समय लगा है. भव्य मूर्ति को आप 10 किमी दूर जवाई में खड़े होकर भी देख सकेंगे.

प्रतिमा अलाउद्दीन खिलजी और जालोर के शासक कान्हड़देव की सेना के बीच हुए ऐतिहासिक युद्ध की यादगार में बनाई गई है. इस युद्ध में जालोर शासक के पुत्र वीरमदेव ने खिलजी की सेना को दिल्ली भाग जाने पर मजबूर कर दिया था.

अलाउद्दीन खिलजी को नहीं दिया सोमनाथ जाने का रास्ता 

जालोर के महाराजा कान्हड़देव के पुत्र वीरम देव ने अपने पराक्रम से दिल्ली सल्तनत को हिला कर रख दिया था. अलाउद्दीन खिलजी की तुर्क सेना जब गुजरात स्थित सोमनाथ मंदिर को लूटने के लिए निकली तब उसने कान्हड़देव से जालोर से गुजरने के लिए रास्ता मांगा. तत्कालीन शासक ने साफ शब्दों ने इनकार कर दिया था. 

यह भी पढ़ें- राजस्थान में IMD का अलर्ट, आज और कल बारिश की संभावना, छाए रहेंगे बादल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
Rajasthan Doctors Strike: रेजिडेंट डॉक्टर खत्म करेंगे हड़ताल, कोर्ट ने दिए कमेटी बनाने के आदेश
जालोर में पर लगेगी वीर वीरमदेव की 3 टन वज़नी मूर्ति, पहाड़ी पर सेना के हेलीकॉप्टर से लगाई जाएगी मूर्ति
Karauli snake attack fear cobra bite in manchi gaav Rajasthan
Next Article
एक ही परिवार के 5 सदस्यों को सांप ने काटा, पिता-पुत्र की मौत; बार-बार सांप के अटैक से खौफ में जी रहे लोग
Close