विज्ञापन
This Article is From May 02, 2025

Sirohi: पंजाब से गुजरात जा रहे ट्रक में उठने लगी लपटें, धूं-धूं कर जलने लगा ट्रक, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

Rajasthan: भीषण आग की चपेट में आने के बाद ट्रक में रखी लाखों रुपए की शीट जलकर नष्ट हो गई.

Sirohi: पंजाब से गुजरात जा रहे ट्रक में उठने लगी लपटें, धूं-धूं कर जलने लगा ट्रक, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची.

A truck going caught fire in Sirohi: पंजाब से गुजरात जा रहे ट्रक में आग लग गई. हादसा सिरोही के नई धनारी में हुआ. आग इतनी भयंकर थी कि ट्रक में पड़ी प्लास्टिक की सीट जलकर राख हो गई. इस दौरान चालक ने कूदकर जान बचाई. यह ट्रक अमृतसर से रवाना हुआ था, जैसे ही पिंडवाड़ा तहसील स्थित सरुपगंज थाना क्षेत्र में नई धनारी के पास पहुंचा तो यह हादसा हो गया. आग लगने के बाद ट्रक का ड्राइवर अवतार सिंह कूद गया. घटना की सूचना मिलते ही सरुपगंज थाने से हेड कांस्टेबल हनुमान सिंह और पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे. साथ ही एलएंडटी (L&T) कंपनी के कर्मचारी भी घटनास्थल पर आ गए. 

अलसुबह हुआ हादसा, प्लाष्टिक शीट में लगी आग 

स्वरूपगंज थाना हैड कंस्टेबल हनुमानसिंह ने बताया, "ट्रक में प्लास्टिक मे सीट को भरकर गुजरात भेजा जा रहा था. तभी धनारी क़े पास कल (शुक्रवार) अलसुबह अचानक से अज्ञात कारणों से आग लग गई. ट्रक में लगी आग इतनी तेज थी कि उसमें रखी प्लास्टिक की सीट पूरी तरह जलकर राख हो गई."

लाखों रुपए की शीट जलकर नष्ट, जांच में जुटी पुलिस 

ट्रक में आग की लपटें उठने लगी और आग बेकाबू हो गई. हादसे की जानकारी मिलने के बाद दमकल मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक ट्रक आग की चपेट में आ चुका था और ट्रक में रखा सामान पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था. इस हादसे में लाखों रुपए की शीट जलकर नष्ट हो गई. पुलिस मामले की जांच मे जुटी हुई है.

यह भी पढ़ेंः मजदूरी पर गई थी मां, खेल-खेल में 2 भाईयों ने खुद को संदूक में कर लिया बंद; दम घुटने से दोनों की मौत

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close