विज्ञापन

Rajasthan: पानी की टंकी पर चढ़ा युवक, खुद पर पेट्रोल डाल दी धमकी, पुलिस की समझाइश के बाद भी नहीं माना युवक

Sawai madhopur News: दंबगों के अतिक्रमण से परेशान युवक ने प्रशासन तक बार-बार शिकायत पहुंचाई. लेकिन जब सुनवाई नहीं हुई तो आज टंकी पर चढ़ गया.

Rajasthan: पानी की टंकी पर चढ़ा युवक, खुद पर पेट्रोल डाल दी धमकी, पुलिस की समझाइश के बाद भी नहीं माना युवक

Young man climbed on a tank in Sawai Madhopur: सवाई माधोपुर जिले के बौंली कस्बे में आज (5 अक्टूबर) हड़कंप मच गया. क्षेत्र का एक युवक हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गया. युवक के पानी की टंकी पर चढ़ने की सूचना पर प्रशासन के हाथ-पांव फूल गये और आनन-फानन में प्रशासन मौके पर पहुंचा. गोल गांव निवासी हरज्ञान गुर्जर अतिक्रमण की शिकायत से परेशान है. कही सुनवाई नहीं हुई तो उसने टंकी पर चढ़ने का फैसला लिया. युवक तक लाउडस्पीकर के जरिए बात पहुंचाई गई और समझाइश हुई, लेकिन वह नहीं माना.

कई बार धरना और ज्ञापन, फिर भी नहीं हुई सुनवाई

युवक के मुताबिक, उसके खेत पर जाने के आम रास्ते को गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने अतिक्रमण कर पूरी तरह से बंद कर दिया. ऐसे में उसका खेतों पर जाना मुश्किल हो रहा है. आम रास्ते से अतिक्रमण हटवाने और रास्ते को खुलवाने की मांग को लेकर वह 2 साल से प्रशासन से मांग कर रहा है. मामले में कई बार धरना-प्रदर्शन और ज्ञापन के बाद भी मामला नहीं सुलझा. इसके बाद मजबूरन हरज्ञान गुर्जर ने यह कदम उठाया.

बेसुध होकर टंकी की सीढ़ियों पर लेटा युवक

प्रशासन की कार्यशैली से नाराज आक्रोशित युवक हरज्ञान ने टंकी पर चढ़कर अपने ऊपर पेट्रोल उड़ेल लिया. इसके बाद बेसुध अवस्था में टंकी की सीढ़ियों पर लेट गया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को समझाने का प्रयास किया. 

मौके पर जमा हुई भीड़

फिलहाल पुलिस और स्थानीय प्रशासन युवक को सुरक्षित नीचे उतारने के प्रयासों में जुटा है. मौके पर बड़ी संख्या में लोगो की भीड़ जमा हो गई हैं. युवक के परिजन भी आम रास्ते से अतिक्रमण हटाने की मांग कर रहे है.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में कफ सिरप से मौत का सिलसिला जारी, चूरू में 6 साल के मासूम ने तोड़ा दम

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close