ACB Action in Pratapgarh: राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) लगातार कार्रवाई कर रही है. भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए एसीबी जहां ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. 2 सितंबर को जहां अजमेर, झालावाड़, दौसा और भिवाड़ी में कार्रवाई की गई थी. वहीं मंगलवार (3 सितंबर) को प्रतापगढ़ और भीलवाड़ा में एसीबी ने रेड किया है. प्रतापगढ़ में 26 अगस्त को भी एसीबी ने कार्रवाई की थी. जिसमें थानाधिकारी और एक दलाल को 8 लाख की रिश्वत मामले गिरफ्तार किया था. वहीं अब कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant) को रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा गया है.
भूमि विवाद में मांगी थी 50 हजार की रिश्वत
प्रतापगढ़ के सुहागपुरा तहसील में एसीबी ने कार्रवाई कर कनिष्क सहायक को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि सुहागपुरा तहसील में तैनात कनिष्क सहायक मुकेश कुमार सालवी को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है. उसने विवादित भूमि पर स्टे दिलवाने और पिता का नाम जुड़वाने के एवज में 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. बाद में सौदा 40 हज़ार रुपये में तय हुआ और सत्यापन के रूप में 30 अगस्त को 7 हजार रुपये मुकेश सालवी को दिए गए, बाकी की रकम बाद में देना तय हुआ. 3 सितंबर को परिवादी द्वारा 10 हजार रुपये की रिश्वत मुकेश सालवी को दी गई. तभी ऐसीबी द्वारा यह कार्रवाई की गई अब इस मामले में और जांच की जा रही है.
अरनोद थानाधिकारी दलाल के साथ हुआ था गिरफ्तार
एसीबी ने इससे पहले 26 अगस्त को प्रतापगढ़ के अरनोद थानाधिकारी सुरेंद्र सोलंकी को 8 लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था. इसके साथ ही उसके दलाल कांतिलाल प्रजापत उर्फ गुड्डू को भी गिरफ्तार किया गया. इस मामले में परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसे एनडीपीएस के मामले में नहीं फंसाने की एवज में 8 लाख रुपये मांगे जा रहे हैं. एसीबी की टीम के ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी सुरेन्द्र सिंह सोलंकी दलाल गुड्डू लाल उर्फ कान्तिलाल प्रजापत को गिरफ्तार किया था.
भीलवाड़ा में पकड़ा गया पटवारी
मंगलवार (3 सितंबर) को भीलवाड़ा एसीबी टीम ने आसींद तहसील क्षेत्र के पटवारी को किसान से 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आसींद तहसील क्षेत्र के एक परिवादी ने अपनी भूमि के संस्थागन व शुद्धि के लिए परिवादी ने गिरदावर कृष्ण कुमार अवस्थी व पटवारी प्रदीप कुमार यादव से संपर्क किया, जहां उन्होंने परिवादी से एक लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी. इसके बाद एसीबी ने 80 हजार रुपये की रिश्वत लेते आसींद तहसील क्षेत्र के पटवारी प्रदीप कुमार यादव को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में ACB ने चार जिलों में किया ताबड़तोड़ एक्शन, पकड़े गए इंस्पेक्टर, पटवारी, कांस्टेबल और डॉक्टर