Rajasthan ACB Action: राजस्थान में सोमवार (2 सितंबर) को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. एसीबी की टीम ने जहां अजमेर, झालावाड़, दौसा और भिवाड़ी में कार्रवाई कर रिश्वत के मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें CGST इंस्पेक्टर, डॉक्टर, कांस्टेबल, पटवारी समेत अन्य कर्मचारी शामिल हैं. यह सभी चार अलग-अलग मामले हैं जिसमें रिश्वत लेते अधिकारियों और कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है.
अजमेर में कांस्टेबल गिरफ्तार
अजमेर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सीमेंट गोदाम के ऑटो चलाने वाले कर्मचारियों की शिकायत पर आदर्श नगर थाने के हेड कांस्टेबल सुरेश चंद मेघवाल को 10 हजार रुपये की रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया. एसीबी के एडिशनल एसपी भागचंद मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवादी कर्मचारी और उसके ठेकेदार के बीच 2 लाख 60 हजार रुपए के लेन देन का विवाद चल रहा है. ठेकेदार कर्मचारी से 2 लाख साठ हजार रुपए मांगता है और रुपए नहीं देने पर ठेकेदार ने परिवादी कर्मचारियों के टेंपो अपने गोदाम पर खड़े कर लिए. इस मामले मे कर्मचारियों ने अपने ठेकेदार के खिलाफ आदर्श नगर थाने में एक लिखित शिकायत दी.
झालावाड़ में पटवारी पकड़ा गया
कोटा एसीबी की टीम ने झालावाड़ में 15000 की रिश्वत लेते पटवारी को गिरफ्तार किया है. एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर टीम ने झालावाड़ के रायपुर में तैनात पटवारी प्रहलाद कुमार गोस्वामी रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा है. एसीबी की कोटा इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि हकत्याग और नामान्तरकरण करने की एवज में झालावाड़ के रायपुर में तैनात पटवारी ने आरोपी प्रहलाद कुमार गोस्वामी 20 हजार रूपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान कर रहा है. सोमवार को एसीबी की टीम ने ट्रैप कार्रवाई करते हुए पटवारी प्रहलाद कुमार गोस्वामी को 15 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.
दौसा में स्वास्थ्य अधिकारी और संविदा कर्मचारी गिरफ्तार
दौसा जिले में स्वास्थ्य विभाग पर कार्रवाई की गई है. एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी की टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नांगल राजावतान के BCMO और CHO को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नांगल राजावतान के डॉ रामजीलाल मीणा चिकित्साधिकारी (MOIC) अतिरिक्त चार्ज BCMO और संविदाकर्मी CHO विजय मीणा को 12 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी उसके इंन्सेटिव राशि के भुगतान के लिए रिश्वत मांगा जा रहा है. उसकी बकाया इन्सेंटिव राशि का भुगतान करने की एवज में आरोपी डॉ.रामजीलाल मीना को विजय मीना सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सीएचओ संविदाकर्मी के माध्यम से हर महीने 1 हजार रुपये कमीशन के हिसाब से 12 हजार रुपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान कर रहा है.
भिवाड़ी में CGST इंस्पेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार
भिवाड़ी में एसीबी की टीम ने भ्रष्टाचार के मामले में एक सीजीएसटी इंस्पेक्टर (CGST Inspector) को गिरफ्तार किया है. सीजीएसटी इंस्पेक्टर को 1 लाख 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है. सीजीएसटी इंस्पेक्टर के अलावा एक संविदा कर्मी को भी रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया गया है. परिवादी द्वारा रिश्वत को लेकर शिकायत दी गई थी कि उसकी फर्म के खिलाफ जीएसटी (GST) चोरी की कार्रवाई नहीं करने व उसे दिये गये नोटिस का निस्तारण करने के लिए सीजीएसटी इंस्पेक्टर देवेंद्र 1 लाख 50 हजार रिश्वत मांग रहा है. इंस्पेक्टर देवेंद्र की तैनाती संभाग-डी भिवाड़ी में थी.
यह भी पढ़ेंः बाड़मेर में फाइटर प्लेन MiG-29 हुआ क्रैश, जानें रात में कैसे हुई इतनी बड़ी घटना